ये बनारस है गुरु! छत पर पतंगबाजी करता दिखा बंदर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई मौज- वीडियो हो रहा वायरल
Viral Monkey Video: एक बंदर एक मकान की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर लोग शोर मचा रहे हैं और जमकर हूटिंग भी करते दिखाई दे रहे हैं.
Trending Video: आपने बनारस के पान के बारे में तो खूब सुना होगा, बनारस का पान अगर कोई खाले तो उसका दिमाग सेट हो जाता है और ठंडी ठंडी लहरें उसके शरीर को अपने आगोश में ले लेती हैं. लेकिन बनारस की कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका माथा ठनक जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों का दिमाग खराब करके रख दिया है, जिसमें एक बंदर एक मकान की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर लोग शोर मचा रहे हैं और जमकर हूटिंग भी करते दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेट पर वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बनारस में घर की छत पर पतंग उड़ाता दिखा बंदर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको अचंभे में डाल सकता है, जिसे देखने के बाद आप खुद के चींटी काटने लगेंगे और ये जांचेंगे कि कहीं आप सपना तो नहीं देख रहे. जी हां, आपने आजतक केवल इंसानों को ही पतंगबाजी करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों को पतंग उड़ाते देखा? नहीं देखा तो अब देख लीजिए. उत्तर प्रदेश के बनारस से एक वीडियो सामने आया है जहां पर एक बंदर मकान की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके बाद आसपास की छतों के लोग हैरान रह गए और बंदर का वीडियो बनाने लगे, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये बनारस है गुरु
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 6, 2025
यहा पर बंदर भी पतंग उड़ाते है 🪁🐒 pic.twitter.com/73aILj5KRO
किसी प्रोफेशनल पतंगबाज की तरह करता रहा पतंगबाजी
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पहले तो बंदर छत पर बैठकर पतंग के मांझे को ढील देकर मौज उड़ाता है, लेकिन जैसे ही पतंग हवा में जाती है, बंदर खड़ा होकर पतंग को किसी प्रोफेशनल पतंगबाज की तरह खींच मारता है. बंदर के एक हाथ में मांझा है तो वहीं दूसरे हाथ से वो पतंग को कंट्रोल करते दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा....अगर 'भी' की जगह 'ही' लिख देते तो विवाद हो जाता.
एक और यूजर ने लिखा....बनारस में पतंग केवल बंद ही उड़ाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बंदर पतंग ही उड़ाते हैं जनाब चाहे बनारस हो या नहीं हो.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है