Viral Video: अब और कितने अच्छे दिन चाहिए...ढाबे में बंदर ने सफाई से धोईं जूठी प्लेट, वायरल हुआ वीडियो
Monkey Cleaning Plates Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बंदर से जूठी प्लेट धुलवाता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं.
![Viral Video: अब और कितने अच्छे दिन चाहिए...ढाबे में बंदर ने सफाई से धोईं जूठी प्लेट, वायरल हुआ वीडियो Monkey washes dirty plate in dhaba video goes viral on social media Viral Video: अब और कितने अच्छे दिन चाहिए...ढाबे में बंदर ने सफाई से धोईं जूठी प्लेट, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/632d784d1eb196ead93878ae3eaf39e01714644961065907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Cleaning Plates Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुई दिखाई दे जाते है. इनमें अक्सर लोग अजीब तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसाते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जो आपको भावुक कर जाते हैं.
तो कुछ ऐसे भी होते जिन्हें देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बंदर से जूठी प्लेट धुलवाता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं.
बंदर ने धोई जूठी प्लेट
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ढाबा नजर आ रहा है. जहां कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी लोग एक ओर निगाह करते हुए दिखाई दे रहे हैं. और वह निगाह है बंदर की ओर. जैसे ही वीडियो में कैमरा मुड़ता है. टेबल पर एक बंदर बैठा हुआ दिखाई देता है. बंदर किसी अभी होटल कर्मचारी की तरह टब में पड़ी जूठी प्लेट धोते हुए दिखाई दे रहा है.
अब तक लोगों ने बंदरों को बहुत से काम करते हुए देखे हैं. बंदर इंसानों के साथ रहकर इंसानों के काम सीख जाते हैं ऐसा कहा जाता है. लेकिन यहां इस बंदर ने तो पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए. बंदर ने ढाबे वाले का एक कर्मचारी रखने के खर्च से बचा लिया. खुद ही वह एक कर्मचारी की तरह बर्तन धोने लगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @business_sharemarket_gyan नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक तीन लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इसको पगार में केला देता है क्या भाई' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मजबूर है इसलिए मजदूर है' एक अन्य यूज़र ने लिखा है ' सोच से भी आगे है इंडिया' तो वहीं एक और यूजर ने कहा है 'अब और कितने अच्छे दिन चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Snowfall In Jaipur: जयपुर में हुई भारी बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा दिखा हवा महल- देखें खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)