खौफनाक! आंगन में बैठी महिला पर बंदरों ने किया हमला, बाल नोचे और फिर...वीडियो देख दहल जाएगा दिल
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पर बंदरों की जोड़ी हमला करते दिख रही है. इस दौरान महिला के बालों के साथ जो बर्बरता बंदरों ने की है उसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वीडियो ऐसे देखे होंगे जो आपको कुछ दिलाए न दिलाए खौफ जरूर दिलवा देते हैं. हाल ही में देश के हर राज्य में बंदरों के हमलों के मामले काफी बढ़े हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पर बंदरों की जोड़ी हमला करते दिख रही है. इस दौरान महिला के बालों के साथ जो बर्बरता बंदरों ने की है उसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
बंदरों ने महिला पर किया हमला
शुरुआत में अगर बंदरों को छेड़ा जाए तो वो आप पर हमला कर सकते हैं, या फिर कई बार अपना वर्चस्व दिखाने के लिए भी बंदर इंसानों पर हमला बोल देते हैं. हाल ही में हुई एक घटना में बंदरों ने घर में दीवार की तरफ पीठ करके बैठी महिला पर हमला बोल दिया जिसके बाद महिला जोर जोर से चीखने लगी. घर के आंगन में दीवार से कुर्सी सटाकर बैठी महिला पर दो आवारा बंदरों ने बाल पकड़कर उसे चोट पहुंचाने की कोशिश की, हद तो तब हुई जब बंदर ने महिला के बालों को किसी रस्सी की तरह बेरहमी से खींचा और उसे सिर्फ इसलिए छोड़ दिया ताकी दूसरा बंदर आकर उसके बाल नोच सके.
View this post on Instagram
शख्स ने दौड़कर बचाई जान
बंदर हमला कर ही रहे थे कि महिला जोर जोर से चीखने लगी जिसके बाद एक शख्स घर से निकल कर आया और बंदरों को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा. अगर शख्स वहां नहीं आता तो मुमकिन है कि महिला के साथ और भी बुरा हो सकता था. देश में आए दिन बंदरों के हमले की खबरें देखने को मिल रही है. लोग शासन प्रशासन से शिकायत भी करते हैं लेकिन इस पर कोई खास अमल नहीं किया जाता. हाल ही के दिनों में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बंदरो ने एक छोटे बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें: आज तो रहने देता भाई! अपनी ही शादी में दोस्तों के साथ लूडो खेलता दिखा दूल्हा, मजेदार फोटो वायरल
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो को discoverwildpaws नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बंदरों का आतंक चरम पर है. एक और यूजर ने लिखा...भाई आ गया वरना आंटी तो आज गई थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आंटी अब दीवार की ओर मुंह करके बैठेगी.
यह भी पढ़ें: 20 साल से आ रही थीं छींके! डॉक्टर ने किया एक्स-रे तो उड़ गए सभी के होश, नाक में फंसा था...