Video: नारियल से लदे ट्रक को लूटने की फिराक में दिखे बंदर, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ शरारती बंदरों को नारियल से लदे ट्रक पर चढ़े देखा जा रहा है.
![Video: नारियल से लदे ट्रक को लूटने की फिराक में दिखे बंदर, वीडियो हुआ वायरल Monkeys seen trying to rob a truck loaded with coconut Video: नारियल से लदे ट्रक को लूटने की फिराक में दिखे बंदर, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/7d03a8f2466afafdaba69d40569dab9e1666857090944212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी हमें ऐसे वीडियो (Viral Video) देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देख सभी को काफी हैरानी होती है. हाल ही के दिनों में जंगली जानवरों (Wild Animal) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते नजर आए हैं. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इन दिनों कुछ बंदरों का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन करते देखा जा रहा है.
बंदर काफी शरारती और खतरनाक जीव होते हैं. बंदर खाने की तलाश में यहां-वहां भटकने के दौरान गुस्सा आने पर हमला करते भी देखे जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बंदर खाने की तलाश में नारियल से लदी एक गाड़ी को अपना निशाना बनाते देखे जा रहे हैं. जिस दौरान वह नारियल को ले जा रहे है वाहन की सवारी करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
नारियल से लदे वाहन पर चढ़े बंदर
वायरल हो रही एक वीडियो में कुछ बंदर सड़क पर तेज रफ्तार में जा रहे लोडर वाहन पर लदे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें मस्ती करते देखा जा रहा है. वाहन में भारी मात्रा में नारियल लदे हुए हैं. वहीं नारियल को निकालने की कोशिश के लिए बंदर उस वाहन पर सवार हुए देखे जा सकते हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर हर शे दहिल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख 46 हजार से ज्यादा व्यूज और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधान रहने की बातें करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video:बेबी हिप्पो ने की जिराफ से दोस्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)