Trending News: मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल कॉल करने और रिसीव करने के लिए किया जाता था, फिर फोन भी स्मार्ट बन गए और अब लोग भी ज्यादा समय तक फोन से ही चिपके दिखाई देते हैं. मोबाइल पर फोटो और वीडियो देखना हमारे लिए ही नहीं बंदरों के लिए काफी रोचक है, इसीलिए क्लिप में ये बंदर रुचि लेकर फोटो को देख रहे हैं.


वीडियो में पांच बंदर हैं, उनमें से चार बंदर मोबाइल फोन पर ध्यान दे रहे हैं. शुरू में दो बंदर मोबाइल फोन में वीडियो को उत्सुकता से देख रहे हैं तभी एक बुजुर्ग बंदर स्क्रीन को छू रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि उनके जैसे बंदर इतने छोटे मोबाइल के अंदर कैसे दिखते हैं. क्लिप देखकर भी यही लगता है कि ये बंदर यही सोच रहे हैं कि मोबाइल के अंदर कौन है.


वीडियो देखें:




बंदर हैं स्मार्ट


ये बहुत असामान्य (Uncommon) लगता है जब हम देखते हैं कि बंदर मोबाइल फोन पर तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए बेचैन हैं. वीडियो में बंदरों को मोबाइल चलाते देखना बहुत रोचक है और दिमाग में एक ही बात आती है कि ये बंदर कितने स्मार्ट हैं. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो को 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Funny Video: ये कुत्ता है बहुत शरारती, मना करने के बावजूद बार-बार कर रहा है ये काम


Funny Video: भालू को इशारे करते देख यूजर्स की छूटी हंसी, बहुत क्यूट है ये वीडियो