Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में लोगों का काम बिना इसके काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं लोग टेक्नोलॉजी के काफी एडिक्टेड भी हो चुके हैं.
![Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा Monkeys were surprised to see mobile then something like this happened viral video Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/6e8f9216092e9264c579ee80de191352_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो काफी फनी भी होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो काफी फनी है. लोगों को जानवरों से जुड़े वीडियो काफी पसंद होते हैं और यह वीडियो भी जानवरों से जुड़ा है.
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में लोगों का काम बिना इसके काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं लोग टेक्नोलॉजी के काफी एडिक्टेड भी हो चुके हैं. हालांकि अब जानवरों में भी टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में बंदरों को देखा जा सकता है. वीडियो में दिखता है कि बंदर कैसे मोबइल को देखकर उसी को देखने लगते हैं.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
दरअसल, एक शख्स बंदरों के सामने मोबाइल ला देता है. मोबाइल में एक वीडियो प्ले किया जाता है, जिसमें शुरुआत में काफी सारे बंदर दिखते हैं. इसे देख बंदर हैरान रह जाते हैं और एकटक वीडियो को देखने लगते हैं. इससे पता चलता है कि बंदरों का भी टेक्नोलॉजी के प्रति कितना झुकाव है. बंदर मोबाइल की स्क्रीन पर हाथ भी लगाते हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं 2.3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोग फनी रिएक्शन के साथ कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: बीच रास्ते चलती बाइक पर दो लोगों ने एक्सचेंज की जगह, नजारा देख रह जाएंगे हैरान
Viral Video: सड़क पार कर रहा था शख्स, दूसरी तरफ से आया टेंपो और मार दी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)