Watch: गोल्फ खेलने मैदान पर पहुंचा मॉन्स्टर क्रैब, एक बाइट में स्टिक के किए दो हिस्से
Trending News: सोशल मीडिया पर एक मॉन्स्टर क्रैब का गोल्फ के मैदान पर दिखाया गया जलवा काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में मॉन्स्टर क्रैब को एक ही झटके में गोल्फ क्लब को दो टुकड़े में काटते देखा गया है.
![Watch: गोल्फ खेलने मैदान पर पहुंचा मॉन्स्टर क्रैब, एक बाइट में स्टिक के किए दो हिस्से monster crab reached the golf field and cuts stick in two parts on one bite Watch: गोल्फ खेलने मैदान पर पहुंचा मॉन्स्टर क्रैब, एक बाइट में स्टिक के किए दो हिस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/441939df258485c60c923f13b91c6530_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. यूजर्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रोचक और अतरंगी वीडियो की ही तलाश में रहते हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जो फिलहाल के यूजर्स को काफी गुदगुदाता दिख रहा है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक मॉन्स्टर क्रैब को एक ही बाइट में गोल्फर स्टिक को दो टुकड़े में करते देखा गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मॉन्स्टर क्रैब को गोल्फरों के स्टिक बैग पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉन्स्टर क्रैब ने गोल्फ खेली जाने वाली कुछ स्टिक को अपने पंजे में दबा रखा है. जिसे वह आसानी से छोड़ता नहीं दिख रहा है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस द्वीप पर फिल्माया गया है. जहां पर मॉन्स्टर क्रैब काफी संख्या में पाए जाते हैं. मॉन्स्टर क्रैब को कोकोनट क्रैब या फिर रॉबर क्रैब भी बुलाया जाता है. यह सबसे बड़े क्रैब में से एक होते हैं.
वीडियो में क्रिसमस आइलैंड पर एक मॉन्स्टर क्रैब गोल्फ क्लब को अंत तक पकड़ते हुए देखा जा सकता है. जिसमें एक व्यक्ति गोल्फ क्लब को क्रैब से छुड़ाने की पूरी कोशिश करते भी दिखाई दे रहा है. वहीं इस दौरान मॉन्स्टर क्रैब की खतरनाक पकड़ देखने का उडाहरण देखने को मिल जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉन्स्टर क्रैब एक ही झटके में गोल्फ क्लब को दो हिस्सों में बांट देता है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News : मिलिए इन जुड़वा भाई-बहन से, जन्म में सिर्फ 15 मिनट का गैप, लेकिन जन्मदिन और साल सब अलग
वीडियो को केरी बुहनेर ने यूट्यूब पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा 'क्रिसमस द्वीप पर गोल्फ खतरनाक हो सकता है. मेरे पति पॉल बुहनेर ने 2020 में क्रिसमस द्वीप पर फ्राइडे मेन्स गोल्फ के दौरान इस अद्भुत दृश्य को फिल्माया.' फिलहाल मॉन्स्टर क्रैब दुनिया का सबसे बड़ा स्थलीय आर्थ्रोपोड है और 3 फीट और 3 इंच की चौड़ाई तक बढ़ सकता है. इसका वजन 4 किलोग्राम से अधिक हो सकता है और 50 वर्ष की आयु तक जीवित रह सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: WWE स्टाइल में बिल्ली ने कुत्ते पर किया अटैक, डॉगी ने दिया ये मजेदार रिएक्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)