Moon Photos: 'चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था...' चांद की खूबसूरती को बयां करने वाले ऐसे कई गाने हमने सुने हैं. कई लोगों की तुलना भी चांद की चमक से की जाती है. यानी चांद को हमेशा से खूबसूरती के साथ जोड़ा गया है. हालांकि चंद्रयान-3 के रोवर ने जो तस्वीरें भेजी हैं, वो इसके उलट हैं. क्योंकि चांद पर असल में कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं और वो काफी बदसूरत नजर आते हैं. हाल ही में संसद में भी चांद को लेकर एक सांसद ने एक मांग की, जिसमें उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO से कहा कि वो चांद की बदसूरत तस्वीरें जारी न करें, क्योंकि चांद को भारत के लोग खूबसूरती का प्रतीक मानते हैं. इसीलिए आज हम आपको यही बता रहे हैं कि चांद दूर से खूबसूरत और नजदीक से बदसूरत क्यों नजर आता है. 


धरती से चमकता हुआ कैसे दिखता है चांद
बचपन से ही हम सभी ने चांद को एक खूबसूरत चमकते हुए ग्रह के तौर पर देखा है, चांदनी रातों को लेकर कई तरह के गाने भी हमने सुने हैं. दरअसल ये चमक चांद की नहीं होती है. सूरज की रोशनी चांद पर पड़ती है और ये रिफ्लेक्ट होकर सीधे धरती तक पहुंचती है. यही वजह है कि हमें चांद चमकता हुआ दिखता है. लाखों किमी की दूरी के चलते हमें चांद एक चमकते हुए गोले की तरह दिखता है. चांद की खूबसूरती का भी यही राज है. 


असल में क्यों बदसूरत है चांद?
अब चांद को जितने नजदीक से आप देखेंगे वो आपको खूबसूरत लगने की बजाय बदसूरत दिखने लगेगा. चांद को बेहद करीब से देखने पर ये काफी अजीब लगता है, क्योंकि इस पर हजारों की संख्या में बड़े गड्ढे हैं. चांद की सतह पर भी पूरी मिट्टी है. चांद की इस बदसूरती की वजह सैकड़ों साल पहले गिरे उल्कापिंड हैं. जिनकी वजह से चांद पर गड्ढे बन गए. कई अलग-अलग आकार के पत्थर गिरने से चांद ऐसे ऊबड़-खाबड़ नजर आता है. 



ये भी पढे़ं: India-Canada: ‘फाइव आइज' पैक्ट में भारत को शामिल करने का आ चुका है प्रस्ताव, जानिए अगर ऐसा हुआ तो भारत को क्या होगा फायदा?