Video: यूपी के इस शहर में हैंडपंप से निकला सफेद पानी, दूध समझकर घर ले गए लोग, सामने आया वीडियो
Viral Video: मुरादाबाद में हैंडपंप से पानी की जगह सफेद कलर का पदार्थ निकलने लगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Moradabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां बिलारी रोडवेज बस स्टैंड पर लगे हैंडपंप से पानी की जगह सफेद कलर का पदार्थ निकलने लगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि नल से दूध निकल रहा है. देखते ही देखते इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर शहरभर में भी आग की तरह फैल गई. इसके बाद बिलारी बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग नल से निकलने वाले सफेद पदार्थ को दूध मानकर बाल्टी और प्लास्टिक की थैली में भरकर घर ले गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
चमत्कार....
— Nirmal pandey/निर्मल पांडेय 🇮🇳 (@Nirmalpanday15) November 26, 2023
मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डा के पास हैंडपंप दे रहा दूध...हर तरफ खुशी का माहौल...हैंडपंप पर उमड़ी भीड़... कोई कह रहा भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा है...कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है..#UP #Bihar #Maharashtra #Mumbai #Delhi pic.twitter.com/dhUUhrl2G4
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरी घटना की जानकारी आला अधिकारियों को भी दी गई है. अधिकारियों ने जब वहां जाकर देखा तो पाया कि नल के पास जो चबूतरा (प्लेटफॉर्म) है. वह टूटा हुआ है. इसके कारण कोई पदार्थ पानी में मिलकर निकल रहा है, जो कि एक केमिकल वाला पानी है. वहीं, सफेद पानी को लेकर लोग अलग अलग तरह की कहानियां भी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'चुना पत्थर का पानी है.' एक और यूजर ने लिखा, ' जब भी कोई आस्था की बात आती है तो वामपंथी अपना एजेंडा चला देते है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इसे इस्तेमाल न करें क्योंकि इस खतरनाक केमिकल से नुकसान पहुंच सकता है.'