दिल की धड़कन बढ़ा देगा ये वीडियो! जंगल सफारी के दौरान गैंडे के आगे गिर पड़ी बच्ची और उसकी मां, फिर हुआ ये
Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ,है जो दावे से काजीरंगा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक मां और बेटी जिप्सी से नीचे गिर जाते हैं.

जब बेरहमी और अत्याचार की बात आती है तो जो भी शख्स यह सब कर रहा होता है उसकी तुलना जंगली जानवर से होती है, लेकिन यह लकब जालिमों और बेरहमों को यूं ही नहीं मिला है, दरअसल, जंगली जानवर होते ही इतने खूंखार हैं कि उन्हें बेरहम पुकारा जाता है. ऐसे में जरा सोचिए कि कोई निहत्था शख्स इन जानवरों के चंगुल में फंस जाए तो क्या हो?
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो दावे से काजीरंगा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक मां और बेटी जिप्सी से नीचे गिर जाते हैं, और वहां दो मोटे मोटे और खतरनाक गैंडों की मौजूदगी होती है, जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच जाती है. जिसने भी वीडियो को देखा, उसको होश उड़ गए.
काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप से गिरी मां और बेटी!
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक खतरनाक और अजीब घटना घटी, जिसने सभी को रोंगटे खड़े कर दिए. असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. इस हादसे ने लोगों का ध्यान अपनी और इसलिए खींचा क्योंकि यहां जंगल सफारी करने आई मां बेटी खतरनाक गैंडे के सामने गिर पड़ी और उसके हाथों मरते मरते बची. मंजर बड़ा ही खौफनाक और कलेजा चीर देने वाला था. इस घटना को वहां दूसरे वाहनों पर मौजूद पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर लिया. यह घटना बागोरी वन एरिया की है जो पर्यटकों को काफी ज्यादा भाता है.
काजीरंगा नेशनल पार्क में मां बेटी, जीप ड्राइवर की लापरवाही से गेंडों के आगे गिर गई. हालांकि वक्त रहते होशियारी दिखा कर वो तुरंत गाड़ी में सवार भी हो गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया. pic.twitter.com/zt1SJWAXai
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 6, 2025
खतरनाक गैंडों से बाल बाल बची जान
यह घटना पार्क के डोंगा, राउमारी और भोलुकाजन इलाकों के पास हुई, जब बेटी अचानक तेज रफ्तार जीप से गिर गई. घबराई हुई मां ने अपनी बच्ची को बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी. भयावहता को और बढ़ाते हुए, दो गैंडे, जो अपने खतरनाक रवैये के लिए और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं वो गुस्से में उनकी ओर बढ़ रहे थे. देखने वालो ने इस सीन को भयानक बताया. हालांकि, मां और बेटी ने आक्रमणकारी गैंडों को चकमा दिया और सुरक्षित वापस जीप में सवार हो गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स के फूले हाथ पैर
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....पूरी पूरी गलती जीप ड्राइवर की है. एक और यूजर ने लिखा....घूमने के चक्कर में किसी दिन जान से चले जाते हैं ऐसे लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....मां बेटी के साथ क्या हुआ? क्या किसी को चोंट पहुंची?
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
