नई दिल्लीः अक्सर रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी के कारण बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं, जिसमें कभी-कभी कई लोग अपनी जिंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं. हाल ही में मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसे होने से टल गया. यहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक मां-बेटी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई हैं. इस दौरान महिला आरपीएफ और MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ का भी परिचय दिया है.
फिलहाल हादसे की तस्वीर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है, उसी दौरान ट्रेन भी चल पड़ती है. इसके बाद महिला तेजी से चलती ट्रेन में अपनी बच्ची को चढ़ा देती है, ट्रेन की स्पीड बढ़ने के कारण वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है और प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है. इस दौरान उसे MSF के जवान सतर्कता दिखाते हुए बचा लेते हैं.
इसके साथ ही ट्रेन में चढ़ चुकी बेटी अपनी मां के ट्रेन में नहीं आने के बाद चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश करती है. जिस दौरान महिला RPF जवान तेजी से चलती लोकल ट्रेन में चढ़कर इस बच्ची को कूदने से रोक देती है. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
इसे भी पढ़ेंः
इस राज्य में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल, रेगुलर लगेंगी क्लासेस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कृषि कानून किसान विरोधी हैं, महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी