Viral Video: दिल छू लेगा मां और बेटे का ये वीडियो, मां से इंस्पायर होकर बेटे ने पाया ये मुकाम
वीडियो में एक मां और बेटा दिखाई देते हैं. दरअसल, ये किस्सा एक प्लेन का है. इस वीडियो में बेटा बताता है कि इतने सालों से वो प्लेन में अपनी मां के साथ एक पैसेंजर के तौर पर यात्रा करता था.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिन को छू जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो काफी हैरान करने वाले भी होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो कि हर किसी के दिन को छू लेगा. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो उठे.
इस वीडियो में एक मां और बेटा दिखाई देते हैं. दरअसल, ये किस्सा एक प्लेन का है. जहां एक बेटा अपनी मां को सरप्राइज देता है. इस वीडियो में बेटा बताता है कि इतने सालों से वो प्लेन में अपनी मां के साथ एक पैसेंजर के तौर पर यात्रा करता था. हालांकि अब वो अपनी मां के साथ पैसेंजर के तौर पर यात्रा नहीं करेगा.
देखें वीडियो---
This is such a heartwarming video. Mother, son fly plane together as pilot and copilot. @IndiGo6E pic.twitter.com/LIwJdJh4lO
— Anuj Dhar (@anujdhar) May 9, 2022
बेटे की मां पेशे से पायलट हैं. बेटा बताता है कि अब वो इसी प्लेन में अपनी मां के साथ को-पायलट के तौर पर प्लेन उड़ाएगा. मां और बेटे की ये पायलट और को-पायलट के तौर पर पहली उड़ान थी. बेटे ने बताया कि वो मां को प्लेन उड़ाते देख इंस्पायर हुआ, जिसके बाद अब वो भी 24 साल बाद एक पायलट के तौर पर मां के साथ उड़ान भरेगा.
यह फ्लाइट इंडिगो की थी. मां-बेटे की इस जोड़ी को देख फ्लाइट में मौजूद लोग भी काफी इमोशनल हो गए. इस मौके पर बेटे ने अपनी मां को गुलदस्ता भी भेंट किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स मां और बेटे की काफी तारीफ कर रहे हैं और इमोशनल भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: जानवरों को भी पसंद है टेक्नोलॉजी, मोबाइल पर ऐसे वीडियो देखते रहे मेंढक
Video Viral: सड़क पर हुआ इतना भयानक हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान, उड़ गए ट्रैक्टर के परखच्चे