Trending Video: हुक्का (Hookah) और बीड़ी-सिगरेट के शौकीन अक्सर धुएं के छल्ले बनाते दिखाई देते हैं. हमें नहीं मालूम कि इस काम में उनको क्या मज़ा आता है, लेकिन फिर भी वो इसे बड़े ही शौक से करते हैं. कई लोगों को तो यह भी लगता है कि वो इसे करके बहुत टैलेंटिड लग रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स का धुएं से छल्ला बनाने का बुखार उसकी मां ने हमेशा के लिए उतार दिया. हमें नहीं मालूम कि आप धुएं के छल्ले देखने में कितनी दिलचस्फी दिखाते हैं, लेकिन हम इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि आप यह वीडियो देखकर अपनी हंसी (Laugh) पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.






वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक युवक को धुएं के छल्ले बनाते देखेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये युवक काफी गहनता से इस काम में लगा हुआ है. छल्ले बनाने को लेकर यह काफी उत्साहित नज़र आ रहा है, लेकिन एक ही पल में छल्ले बनाने का बुखार उतर जाता है. 


मां ने उतार दिया छल्लों का बुखार


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं जिस दौरान ये युवक छल्ले बनाता है, ठीक उसी वक्ती पीछे से इसकी मां आता है. मां बेहद गुस्से में होती है और जोर से थाली उठाकर इसके सिर पर मारती है. इस पिटाई के बाद पूरी उम्मीद की जा सकती है कि ये युवक दोबारा जिंदगी में छल्ले बनाने की सोचेगा भी नहीं.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर wtf_swaggy28 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 1 जुलाई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 6.7 लाख से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Funny Video: मासूम बच्ची की भगवान से फरियाद, कहा- 'मुझे बदलकर दूसरी मम्मी दे दो'


ये भी पढ़ें- Shocking: हिमाचल में सड़क पर टहल रहे तेंदुए को अचानक एक शख्स पर आया प्यार, वीडियो वायरल