Tiger Encounter With Mother: कहते हैं कि एक मां (Mother) अपनी संतान को किसी भी कष्ट से बचाने के लिए जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटती है. ऐसा ही नजारा हमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में देखने को मिला. यहां एक बाघ ने 15 महीने के एक मासूम को अपना शिकार बनाया तो उसे बचाने के लिए उसके पीछे आई मां ने जान हथेली पर रख अपने बच्चे को बाघ (Tiger) से बचाया.


फिलहाल इस दौरान मां पर बाघ ने बुरी तह से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि अपने जिगर के टुकड़े को बचाते हुए बाघ के पंजे और नाखून उस मां के फेफड़े तक को चीर कर पार कर गए. वहीं इतना सब कुछ होने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बाघ से लड़ती रही. इसके बाद बाघ को उस मां के बच्चे को छोड़ कर वापस जाना पड़ा.


घात लगाए बैठा था बाघ


जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रोहनिया गांव में एक बाघ घात लगाए बैठा था. शौच के लिए मां के साथ आए बच्चे पर उसने हमला कर दिया. इस दौरान मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ पर लगातार वार किए. वहीं बाघ के वार से महिला बुरी तरह घायल हो गई.


20 मिनट तक बाघ का किया सामना


बताया जा रहा है कि 20 मिनट तक चली इस लड़ाई के बीच हुए शोर को सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें आता देख बाघ जंगल में भाग गया. इसके बाद घायल बच्चे और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. जहां महिला के गर्दन की हड्डी टूटने की जानकारी मिली.


खतरे से बाहर हैं मां और बेटे


इसके बाद महिला को इलाज के लिए जबलपुर (Jabalpur) रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम का कहना है कि महिला की पीठ से लेकर उसके सीने में बाघ (Tiger) के पंजे के निशान मिले हैं. वहीं फेफड़े तक बाघ के नाखून का वार पहुंच गया है. फिलहाल महिला और बच्चा दोनों ही खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बेटे रियो के साथ घर पर क्रिकेट खेलते नजर आए सुरेश रैना, पिता की तरह लगाए शॉट


Watch: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल देख हैरत में पड़े यूजर्स, वायरल हो रहा वीडियो