Trending Video: कहते हैं मां सबसे बड़ा योद्धा होती है, अपनी औलाद के लिए अगर उसे अपनी जान भी देनी पड़े तो वो इससे भी पीछे नहीं हटती. कई बड़े शायरों ने तो मां के ऊपर कलाम तक कहे हैं और दुनिया के कई धर्मों में मां की मोहब्बत का अलग अलग तस्कीरा आया है. किसी धर्म में मां के पैरों के नीचे जन्नत बताई गई है, तो किसी धर्म में मां को देवी का रूप बताया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मां का दुलार और उसकी ममता एक साथ दिखाई गई है. जहां तपती धूम में एक मां अपनी औलाद को दुलार कर रही है. वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
बीच सड़क पर अपने बच्चे को चूमती रही महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को इस कदर दुलार कर रही है कि आप देख कर भावुक हो जाएंगे. महिला बीच सड़क पर तपती धूप में बच्चे को गाल और मुंह पर चुंबन दे रही है. तपती धूप में अपने बच्चे से लाड लड़ाती महिला के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. कभी वो अपने बच्चे के सिर को चूमती है तो कभी वो अपने बच्चे के होंठों को चूमती है. इस भरी दोपहर में भी मां की मुहब्बत के खजाने में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.
पेश आया मां की मोहब्बत का जीता जागता सबूत
कहते हैं कि कयामत तक भी अगर दुनिया की हर चीज दिन रात मां की मोहब्बत पर कसीदे लिखे तो दुनिया से कलम का निजाम मिट जाएगा लेकिन मां की मुहब्बत पर लिखे जाने वाले कसीदे खत्म नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उन लोगों के कलेजे छलनी करने के लिए काफी है जिन्हें मां की मोहब्बत का अंदाजा नहीं है. जिस तरह से महिला अपने बच्चे को भरी दोपहर में बिना किसी की परवाह किए दुलार रही है, धूप की तपिश को सहते हुए बच्चे के सिर पर आंचल का साया कर रही है, इस बेहिसाब मोहब्बत का कर्ज शायद ही कोई उतार पाए.
भावुक हुए यूजर्स
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सबसे बड़ी योद्धा तो मां ही होती है. एक और यूजर ने लिखा...यह मां का प्यार अमर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मां से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: आठ घंटे में बना दिया 54 मंजिला ताश का महल, ऐसे तोड़ा अपना ही 17 साल पुराना रिकॉर्ड