Cat Viral Video: अक्सर आपने अपने बच्चों के लिए उनकी मां (Mother) को काफी परेशान होते या फिर उनकी केयर करते देखा ही होगा. कई मौकों पर मां को अपने बच्चे पर प्यार लुटाते देखना आम बात है. इंसानों के साथ ही जानवरों (Animal) में भी ऐसा ही देखा जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, इसमें एक बिल्ली (Cat) के बच्चे पर उसकी मां को ढेर सारा प्यार लुटाते देखा जा रहा है.


अपने बच्चे को इस तरह से प्यार करता देख यूजर्स काफी खुश हो गए. यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक मदर कैट को घर के अंदर अपने बेबी पर ममता की बारिश करते देखा जा रहा है.






अपने बच्चे को देख मां इतना खुश हो जाती है कि उसे पागलों की तरह गले लगाने के साथ ही उसे चाटने और उसे दुलार करती देखी जा रही है. इस दौरान नाजुक सा बच्चा अपनी मां के इस प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पाता है. उसकी चीखें साफ सुनाई देती है. इस वीडियो ने जहां यूजर्स का काफी मनोरंजन किया है. वहीं इसे देख कुछ यूजर्स का दिल पिघल गया है.


फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को पैट्सफर नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 6 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 27 हजार यूजर्स से ज्यादा ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स अपने प्यारे-प्यारे रिएक्शन देकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने इसे काफी प्यार बताया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सड़क पर नाच रही थीं लड़कियां, अचानक धरती फटी और सब उसमें समा गईं!


Funny Video: छोटे बच्चे ने किया पढ़ाई से इंकार, उसकी दी वजह सुनकर हंस पड़ेंगे आप