दुनियाभर के सबसे अनमोल रिश्तों में मां का नाम बड़ी ही तहजीब और प्यार से लिया जाता है. हो भी क्यों नहीं, अपने बच्चों के जीवन में आने वाले किसी भी दुख को एक मां अपने ऊपर ले लेती है. मां अपने बच्चे को किसी भी खतरे से बचाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है, कभी-कभी तो देखा गया है कि अपने बच्चों को बचाते-बचाते मां अपने जीवन को भी समर्पित कर देती है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो एक मां के बलिदान क दर्शाता है. जिसे देख यूजर्स का दिल दया और करुणा से भर गया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने अपने ऑफिशियरल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक मगरमच्छ जैसे ही हिरण के बच्चे को खाने जाता है, तभी हिरण की मां को उसे बचाने के लिए मगरमच्छ के सामने खुद को ले आती है.
पानी के अंदर सबसे घातक जीवों की बात करें तो मगरमच्छ से खतरनाक कोई नहीं. वहीं जंगलों के अंदर नदी पार कर रहे जानवरों के लिए मगरमच्छ किसी काल से कम नहीं होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण का बच्चा नदी पार करने की कोशिश कर रहा होता है तभी नदी में मौजूद मगरमच्छ उसे अपना शिकार बनाने के लिए तेजी से उसकी ओर दौड़ पड़ता है.
मगरमच्छ को अपने बच्चे की ओर जाता देख हिरण की मां भी नदी में तेजी से छलांग लगा कर मगरमच्छ और अपने बच्चे के बीच आ जाती है और अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद के जीवन का बलिदान कर देती है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो यूजर्स का दिल दहलाते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.