Viral Video: हादसे से बचाने के लिए मां ने डिजाइन किया सिख हेलमेट, यूजर्स ने की सराहना
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सिख बच्चे को अपनी पगड़ी के ऊपर हेलमेट पहने देखा जा रहा है. इस हेलमेट को सिख हेलमेट बताया जा रहा है.
![Viral Video: हादसे से बचाने के लिए मां ने डिजाइन किया सिख हेलमेट, यूजर्स ने की सराहना Mother designed Sikh helmet for her children Viral Video Viral Video: हादसे से बचाने के लिए मां ने डिजाइन किया सिख हेलमेट, यूजर्स ने की सराहना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/8c4ec5a2b9f960e4ee2343bceef37e291673175617778212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sikh Helmet Viral Video: सड़क पर बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट पहनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. ज्यादातर हादसों में सिर पर चोट लगने के कारण लोगों की मौत तक हो जाती है, ऐसे में हेलमेट ही सड़क पर चलने के दौरान हादसों से सुरक्षा प्रदान करते हैं. फिलहाल सिख समाज के लोग पगड़ी पहनने के कारण हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.
हाल ही में कनाडा की एक महिला अपने सिख हेलमेट के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जो की अपने बच्चों के लिए पगड़ियोंपर फिट होने वाले हेलमेट को डिजाइन करती नजर आई. दरअसल कनाडा में रहने वाली एक सिख महिला टीना सिंह को जब अपने बच्चों के लिए पगड़ी पर फिट होने वाला हेलमेट नहीं मिला तो उन्होंने ही हेलमेट बनाने की सोची.
View this post on Instagram
बता दें कि टीना सिंह पेशे से एक डॉक्टर हैं और वह 'सिख हेलमेट' नाम से एक बेवसाइट भी चलाती हैं. जिससे वह सिख समुदाय को हेलमेट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी सिख हेलमेट को देखा जा सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर टीना सिंह के सिख हेलमेट की काफी सराहना हो रही है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सिख हेलमेट के कई वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जिसे देख यूजर्स इसे इस्तेमाल करने और हादसों से बचने की बातें करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल टीना सिंह की पहल कामयाब होती नजर आ रही है. कुछ यूजर्स ने सराहना करते हुए सिख हेलमेट को सराहनीय कार्य बताया है. वहीं कुछ ने सवाल करते हुए उसे अपने शहर में डिलीवरी के लिए पूछा है.
यह भी पढ़ेंः 'मेरे मम्मी-पापा को मत बताना मुझे कैंसर है...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)