Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. एक मां और उसके बेटे के बीच प्यार के मजबूत बंधन को दिखाते कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. जो यूजर्स के दिल में एक खास जगह बनाते हैं वह उन्हें बड़ी ही तेजी शेयर करते भी देखे गए हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक मादा हाथी को उसके बच्चे के साथ देखा गया है. 


दरअसल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक हथिनी को अपने बेटे को दूध पिलाते देखा गया है. सोशल मीडिया पर इसे काफी सराहना मिल रही है. वीडियो को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे के साथ दलदली इलाके में घूमते हुए देखी जा सकती है. 






वीडियो में हथिनी अपनी सूंड की मदद से घास को खींचकर उखाड़ते और उसे हवा में घुमा कर साफ करने के बाद आसानी से खाते देखी जा सकती है. वहीं इस दौरान उसका क्यूट से बेबी उससे लिपटा हुआ देता है. हाथी के बच्चा को अपने मां का दूध पीते देखा जा सकता है. वीडियो को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में टूर गाइड बिटुपन कोलोंग ने शूट किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News : मिलिए इन जुड़वा भाई-बहन से, जन्म में सिर्फ 15 मिनट का गैप, लेकिन जन्मदिन और साल सब अलग


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने के साथ ही काजीरंगा नेशनल पार्क ने कैप्शन में लिखा 'काजीरंगा के दलदल में हाथी की मां अपने बच्चे को खिला रही है.'. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 45 हजार व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही तकरीबन 1800 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: WWE स्टाइल में बिल्ली ने कुत्ते पर किया अटैक, डॉगी ने दिया ये मजेदार रिएक्शन!