Trending: एक मां अपने नेत्रहीन बेटे को ये एहसास नहीं दिलाना चाहती है कि वो असहाय है और अपने आस-पास हो रही एक्टिविटीज को नहीं समझ सकता है. वीडियो में स्टेडियम में दिखाई दे रही एक मां ये सुनिश्चित करती है कि उसका नेत्रहीन बेटा वहां आस-पास चल रही सभी गतिविधियों को बिना देखे, समझ सके.


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए इस दिलचस्प वीडियो (Instagram Video) में देखा जा सकता है कि स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ है. वहीं एक मां अपने बेटे के साथ बैठी होती है जो देख नहीं सकता है. बेटे को अपनी आंखें न होने का अफसोस न हो इसीलिए मां अपने बेटे को वहां पूरा हाल सुनाते दिखाई देती है. ब्राजीलियन चैंपियनशिप के 19वें दौर में फ्लोरिअनोपोलिस में फ्लैमेंगो और अवाई (Flamengo and Avaí in Florianópolis) के बीच मैच के दौरान 24 जुलाई को इस पल को फिल्माया गया था.


वीडियो देखें:






दिल को छू लेने वाला ये पल कैमरे में कैद हुआ और ऑनलाइन शेयर किया गया है. नेटिज़न्स मां-बेटे की जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. ये मार्मिक क्षण मूल रूप से इंस्टाग्राम अकाउंट एम्बेसी flapomerodeembaixada पर पोस्ट किया गया था.


वायरल हुई क्लिप


वीडियो को यूजर बहुत पसंद कर रहे हैं. एक बेटे के अपने पसंदीदा खेल को देखने में असमर्थता को उसकी माँ ने प्यार से कवर किया जिसने ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद यह क्लिप बड़े पैमाने पर वायरल (Viral Clip) हो गई.


ये भी पढ़ें:


Watch: डांस करते समय फिसला इस एक्ट्रेस का पैर, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो


Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे