Trending News In Hindi: आज के आधुनिक समय में जहां तकनीक काफी तेजी से बढ़ रही है. वहां तेजी से हो रहा विकास लोगों को अपनी कैद में लेता दिख रहा है. आज के समय में ज्यादातर युवा और व्यस्क सभी मोबाइल और सोशल मीडिया की कैद में समाते जा रहे हैं. जिसके आगे उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई देता है.


सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं जिनमें लोगों को लगातार मोबाइल चलाने के कारण सड़क पर गिरते या फिर किसी से टकराते देखा जा सकता है. वहीं ऐसे वीडियो यूजर्स को काफी गुदगुदाते हैं, इस वजह से यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला को मोबाइल की लत के कारण अपने बेटे तक का ध्यान नहीं रहता है.






वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर पर सोफे पर लेटकर मोबाइल चला रही है. पास में ही बैठा उसका बेटा भी टैबलेट पर कोई गेम खेल रहा होता है. तभी अचानक से उसका बेटा कुर्सी पर गुलाटी खाकर गिर पड़ता है. जिसे देखकर उसकी मां पहले तो तेजी से अपने लाडले बेटे को देखने के उठ जाती है, लेकिन अगले ही पल में वह अपनी मोबाइल की तरफ देखती है और फिर उसी में खो जाती है.


Trending: एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के लिए महिला को सरेआम लगाए गए 100 कोड़े, लड़के को भी मिली सजा


सोशल मीडिया पर मोबाइल की कायल इस मां को देख यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. हर कोई इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने वीडियो पर हैरान होने वाले रिएक्शन दिए हैं.


Trending: चीन में अचानक लॉकडाउन लगने के बाद 'ब्लाइंड डेट' पर 4 दिन तक फंसी रही महिला, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना अनुभव