Watch: मां ने छोटी बच्ची को गिफ्ट किया हॉन्टेड डॉल, एक्सप्रेशन देख हैरान हुए यूजर्स
Trending News: इन दिनों अपनी बच्ची को भूतिया खिलौने दे रही एक मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसकी बच्ची हॉन्टेड डॉल पाने के बाद काफी खुश नजर आती है.

Trending News: छोटे बच्चों को अक्सर उनके माता-पिता खेलने के लिए कई तरह के खिलौने भेंट करते रहते हैं. जिसे देख वह काफी खुश होते नजर आते हैं. जहां कुछ बच्चे गुड़िया से खेलना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ एडवांस बच्चे हाइटेक रिमोट कंट्रोल सिस्टम वाले खिलौने से खेलना पसंद करते हैं. ऐसे में एक वीडियो सभी को हैरान करता दिख रहा है, जिसमें एक बच्ची का शौक सभी को हैरत में डाल रहा है.
आमतौर पर बच्चों के माता-पिता उन्हें खुश रखने के लिए कई प्यारे-प्यारे गिफ्ट और खिलौने देते हैं. ऐसे में एक मां इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है, जिसे अपने बेटी को एक डरावना गिफ्ट देते देखा जा रहा है. इस दौरान उसकी बेटी बाकी सभी बच्चियों से अलग बिहेव करती दिखती है. बच्ची जरावनी दिख रही गुड़िया को पाकर बिल्कुल भी नहीं डरती है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप को ब्रीटीकिटी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें एक मां सबसे पहले कैमरे पर एक हॉन्टेड डॉल को दिखाते देखी जा रही है. जिसके बाद वह इसे अपनी बेटी जिसका नाम लिली है उसे गिफ्ट करती है. जिस पर उसकी बेटी इसे देख काफी खुश हो जाती है और कहती है कि उसे यह गिफ्ट काफी पसंद आया है.
लिली अपनी मां को बताती है कि उसे गुड़िया की आंखें कापी प्यारी लग रही हैं. जिसके बाद वह उससे खेलना शुरू कर देती है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो यूजर्स के होश उड़ाते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई बच्ची को काफी प्यार देते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पत्नी की पिटाई से परेशान प्रिंसिपल, दर्ज कराया मुकदमा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

