Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. शायद जिनका इंतजार हर कोई करता ही रहता है. ऐसे वीडियो यूजर्स को हंसने पर मजबूर करने के साथ ही कोई ना कोई सीख जरूर ही देते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों की रखवाली और उनकी केयर करती मां जरूर ही नजर आती है. फिलहाल इन दिनों इसका उल्टा होते देखा जा रहा है.


ऐसा काफी कम ही होता है जब एक मां को अपनी संतान को पीटते और उस पर जुल्म करते देखा जाता है. फिलहाल गलत संगत में पड़ने और गलत काम करने पर हर मां अपनी औलाद को सुधारते देखी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों हर किसी का पसंदीदा बना हुआ है. जिसमें एक मां अपनी संतान की गलत हरकत को सुधारने के लिए उसे तुगलकी फरमान के साथ ही तालीबानी अंदाज में सजा देते देखी जा रही है.






मां का तुगलकी फरमान


सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को घर के कलेश नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक मां को देखा जा रहा है जो की अपने बेटे के शराब और सिगरेट पीने से काफी तंग आ गई है. इसके बाद वह उसे सुधारने के लिए एक बड़ा खतरनाक कदम उठा लेती है.


आंखों में लगाई मिर्च


वीडियो में देखा जा रहा है कि बेटे की नशे की लत छुटाने के लिए मां उसे खंभे से बांधकर उसकी आंखों में मिर्च डाल देती है. जिस पर बच्चा काफी तड़पने लगता है. इस दौरान बच्चे की चीख साफ सुनाई दे रही है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स काफी सहम गए हैं. वहीं बेटे की गलत हरकत को सुधारने के लिए मां के उठाए इस कदम का हर शख्स सराहना कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 48 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: Bill Gates ने इस अंदाज में किया था विंडोज लॉन्च इवेंट में डांस,