Trending News: खुले हुए सीवेज के गड्ढे और बोरवेल अक्सर बच्चों के लिए काफी घातक साबित होते हैं. हमारे देश के कई राज्यों में बोरवेल और खुले हुए सीवेज में गिरने से कई मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सीवरेज नाले में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए मशक्कत करती नजर आ रही हैं.


यह दर्दनाक घटना ब्रिटेन के केंट की बताई जा रही है. जहां 18 महीने का एक बच्चा 20 फुट गहरे सीवेज नाले में गिरने के कारण मुश्किल में फंस जाता है. जिसे बचाने के लिए 23 वर्षीय मां बिना कुछ सोचे समझे सीवेज नाले में छलांग लगाते देखी जा रही है. मां का नाम एमी बेलीथ बताया जा रहा है. यह घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसे बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया.



वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एमी  अपने बच्चे के साथ घुमने के लिए निकलता है. जहां दोनों एक ढके हुए नाले को पार करते नजर आते हैं. तभी एमी का बच्चा थियो उसकी जांच करने के लिए रुक जाता है और फिसल कर गिरने के कारण सीवेज नाले में चला जाता है. जिसे देख एमी अपने बच्चे को बचाने के लिए तेजी से आती हैं और नाले में कूद अपने बच्चे को बचाती देखी जा रही हैं.



फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जिसे ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक 17 हजार बार देखा जा चुका है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया में मां को काफी साहसी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'आपने बहुत अच्छा किया, आपको खुद पर इतना गर्व होना चाहिए.' वहीं दूसरे ने लिखा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो खुशी से झूम उठे यात्री, अचानक करने लगे 'गरबा'


Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे