Viral Video: बच्चे की गोद में सिर रखकर लेट गई मां, बेटे का क्यूट रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप
Viral Kid Video: ऑनलाइन एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपने बच्चे की गोद में सिर रखकर एक मां को लेटे देखा जा सकता है. बच्चे के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है.
![Viral Video: बच्चे की गोद में सिर रखकर लेट गई मां, बेटे का क्यूट रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप mother lying little son lap cute reaction of child winning in the Internet Viral Video Viral Video: बच्चे की गोद में सिर रखकर लेट गई मां, बेटे का क्यूट रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/c41694c956087829bf8db89d25391a6c1661578787940452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Mother & Son Video: सोशल मीडिया, बेमिसाल वीडियो और कंटेंट का कभी न खत्म होने वाला खजाना है. मां और बच्चों के रिश्ते पर बने कई वीडियो आपको इस खजाने में देखने को मिल जायेंगे जिन्हें देखकर एहसास होता है कि ये दुनिया को सबसे प्यारा रिश्ता होता है. ऐसा ही एक वीडियो मां-बेटे का शेयर किया गया है जिसमें मां, बच्चे की गोद में लेटकर खुद बच्चा बन जाती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस दिलचस्प वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि एक बच्चा सोफे पर बैठकर टीवी देख रहा होता है तभी उसकी मां वहां आ जाती है और उसकी गोद में सिर रखकर लेट जाती है. जिसके बाद भी बच्चा बहुत कंफर्टेबल रहता है और अपनी मां को बच्चे की तरह दुलार करने लगता है जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
यूजर्स की पसंद आया बच्चे का रिएक्शन
इस वीडियो में आपने आगे देखा कि बच्चा अपनी माँ के सिर को सहलाता है और उसे 'Baby' कहकर संबोधित करता है. बच्चे की यही बात यूजर्स के दिल को छू जाती है. इस वीडियो को रेचल फ्लावर्स नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. ये वीडियो एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ खुलता है जिसमें लिखा है कि "मेरे 3 साल के बच्चे की गोद में लेटकर देखें कि वह कैसे प्रतिक्रिया करता है." इस वीडियो (Video) को अब तक मिलियन व्यूज के साथ एक मिलियन से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Viral: हाथी के बच्चे को बबल्स के साथ खेलता देख मुस्कुरा देंगे आप, वीडियो देखें
Viral: अपनी ड्राइंग बनते देख गोरिल्ला हुआ खुश, लड़की को दी क्यूट वाली स्माइल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)