Trending Innovative Video: पाषाण काल से लेकर आधुनिक काल तक किए गए नए-नए प्रयोगों ने ये सिद्ध किया है कि आवश्यकता ही सभी आविष्कारों की जननी होती है. जब आवश्यकता, बच्चे को जन्म देने वाली जननी से टकराती है तो कुछ इनोवेटिव और दिल छू लेने वाले जुगाड़ सामने आते हैं. इस बात को आगे इस वीडियो के जरिए आसानी से समझा जा सकता है.
इस विडियो को ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. वीडियो में एक मां सड़क पर साइकिल चलाती नजर आ रही है, लेकिन जो चीज लोगों को आकर्षित कर रही थी वह है अपने बच्चे के लिए बनाई गई, इनोवेटिव बैक सीट. दरअसल इस मां ने छोटी कुर्सी से पीछे की सीट बनाई, जो केरियर से बंधी थी. वीडियो में बच्चा और मां दोनों आराम से चले जा रहे हैं और अपनी सवारी को एंजॉय कर रहे हैं. मां भी बेफिक्र है, इस बात से कि उसका बच्चा अब गिरेगा नहीं.
वीडियो देखिए:
मां का देसी दिमाग आया काम
देखा आपने कितना बढ़िया जुगाड़ है ये. 9 सेकंड के इस वीडियो से शिक्षा मिलती है कि इस मां के पास बहुत पैसे नहीं है तो क्या हुआ, दिमाग तो है. जिससे अपने बच्चे को राजकुमार की तरह ये घुमा सकती है. वीडियो को ट्विटर पर हर्ष गोयनका ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि, "एक मां अपने बच्चे के लिए क्या नहीं करती."
वायरल हुआ देसी जुगाड़ का वीडियो
देसी मां का देसी जुगाड़ देख लोग दंग रह गए. वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज और अब तक 6 हजार से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "शानदार इनोवेशन, इतनी आरामदायक पिछली सीट. हम इसे साइकिल पर क्यों नहीं रख सकते. आवश्यकता आविष्कार की जननी है."
ये भी पढ़ें:
Meesho से ऑर्डर किया ड्रोन कैमरा, पार्सल में आया आलू, Video देखकर आपके उड़ जाएंगे होश
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी