Mother Of 21 Children: जिद्दी बच्चों की परवरिश करना कई पैरेंट्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है. बच्चों को नहलाने से लेकर, खाना खिलाने, सोने तक हर बात पर उन्हें समझाने से ज्यादा मुश्किल काम और कोई नहीं रह जाता है. ऐसे में जॉर्जिया की एक महीला ऐसी भी है जिसके 21 बच्चे हैं. दरअसल, क्रिस्टीना ओजटर्क 21 बच्चों की मां है. अपने 21 बच्चों को संभालने के लिए उन्होंने 16 नैनी को काम पर रखा है.


जॉर्जिया में एक करोड़पति शख्स गैलीप की पत्नी 24 साल की है. उन्होंने पिछले साल मार्च और इस साल जुलाई के बीच सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने पर 142,000 पाउंड यानी की 1,46,78,156 रुपये खर्च किए हैं और उस बच्चो को संभालने के लिए रूस के करोड़पति परिवार की पत्नी क्रिस्टीना अपने घर में काम करने वाली 16 नैनी पर हर साल 96,000 डॉलर यानी की  72,08,265 रुपये खर्च करती हैं. ये सभी नैनी बच्चों के खाने पीने से लेकर हर छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान रखती है और 24 घंटे क्रिस्टीना के घर पर मौजूद होती हैं. 


एक छत के नीचे रह रहे हैं कुल 23 बच्चे


वहीं इस परिवार में क्रिस्टीना ओजटर्क के 21 बच्चों के अलावा गैलीप की पहली पत्नी के दो बच्चे भी है. दो बच्चों को मिलाकर इस परिवार में एक ही छत के नीचे कुल 23 बच्चे रहते हैं. क्रिस्टीना कहती है कि उन्हें बच्चों को संभालना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, "मैं हर समय बच्चों के साथ रहती हूं, वह सब कुछ करती हूं जो हर मां आम तौर पर करती है." उन्होंने कहा कि उनका प्रत्येक दिन काफी व्यस्त गुजरता है. सुबह उठते ही वह स्टाफ का शेड्यूल तैयार करती हैं. उन्होंने कहा कि वह स्टाफ को काम बांटने से लेकर घर की खरीददारी तक सबकुछ खुद ही करती है. 


दिन कभी नहीं होता उबाऊ


क्रिस्टीना ने कहा मैं इस लाइफ को एंजॉय कर रही हूं. मेरा दिन कभी भी उबाऊ नहीं होता. बता दें कि क्रिस्टीना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है और अपने दैनिक जीवन के बारे में जानकारी देती रहती है. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 160,000 लोग फॉलो करते हैं. पोस्ट किए गए अपने ज्यादातर वीडियो में वो बच्चों के साथ खेलती नजर आती है. 


ये भी पढ़ें:


Amit Shah J&K Visit: अमित शाह की कश्मीर की धरती से आतंकवाद को खुली चुनौती, बुलेटप्रूफ शीशा हटवाकर दिया भाषण, पुलवामा के CRPF कैंप में गुजारी रात


Sameer Wankhede News: वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- 'जबरन वसूली' को लेकर दर्ज हो केस