खेलते समय सिर के बाल खींच कर लड़ती थीं जुड़वा बहनें, मां ने निकाली ये तरकीब... आप भी देखिए
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर दो जुड़वा बहनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें अक्सर बाल पकड़कर लड़ते देखा जा रहा है. जिससे छुटकारा पाने के लिए उनकी मां एक तरकीब लगाती है.
![खेलते समय सिर के बाल खींच कर लड़ती थीं जुड़वा बहनें, मां ने निकाली ये तरकीब... आप भी देखिए Mother Shaves Head to Stop Twins from Pulling Hair While Playing Creative Discipline or Overreaction खेलते समय सिर के बाल खींच कर लड़ती थीं जुड़वा बहनें, मां ने निकाली ये तरकीब... आप भी देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/86db65dcdf10925ebf04bd48d8a913621682488348158212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Viral Video: बच्चों का पालना कोई बच्चों का खेल नहीं होता है. उस पर अगर किसी के घर में जुड़वा बच्चे हो तो दोनों की परवरिश साथ करना काफी मुश्किल टास्क बन जाता है. आमतौर पर हर किसी को छोटे बच्चों को गोदी में खिलाना और उनके साथ मस्ती करना पसंद होता है. वहीं जब भी बच्चे रोने लगते हैं तो उन्हें उनकी मां को सौंप दिया जाता है. जो उन्हें अपने प्यार और दुलार से चुप कराती नजर आती है.
फिलहाल घर में खेलते समय बच्चे अक्सर बड़ों का काम बढ़ाते नजर आते हैं. खेल-खेल में बच्चे सामान को इधर-उधर फेंक देते हैं, वहीं कई बार वह घरों की दीवार को ही अलग-अलग रंगों से रंग देते हैं. जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं. इन दिनों एक ऐसी ही मां के जुड़वा बच्चों का वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है. जिसमें उसके जुड़वा बच्चे अक्सर खेलते समय एक दूसरे से मारपीट करते नजर आते हैं.
Mother found a radical solution for twins who constantly pull each other's hair.pic.twitter.com/w4mWqYpndY
— The Figen (@TheFigen_) April 25, 2023
बाल पकड़कर लड़ रही जुड़वा बहनें
बच्चों को खेलने के दौरान एक दूसरे के खिलौने छीनते और मारपीट करते तो हर किसी ने देखा ही होगा. ऐसे में इन दिनों वायरल हो रही वीडियो में हम दो जुड़वा बहनों को खेलते समय एक-दूसरे के खिलौने छीनते और फिर लड़ाई करते देख रहे हैं. लड़ाई करते समय दोनों जुड़वा बहनें अक्सर एक-दूसरे के सिर के बाल पकड़कर खींचते नजर आते हैं. जिससे निपटने के लिए उनकी मां एक तरकीब निकाल ही लेती हैं.
वीडियो ने खींचा यूजर्स का ध्यान
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़ाई के दौरान एक-दूसरे के बाल खींच रहे जुड़वा बच्चों की मां उनके सिर के बाल ही काट देती हैं. जिससे की खेल-खेल में वह लड़ाई के दौरान एक-दूसरे को ज्यादा चोट ना पहुंचा सकें और यह उनकी आदत ना बन जाए. वीडियो में दोनों बहनों को बाल कटने के बाद लड़ाई होने पर एक-दूसरे के सिर पर बाल पकड़ने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसमें वह असफल होते दिख रहे हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लेते समय हुआ हादसा, छत की दीवार टूटते ही मातम में बदला खुशी का माहौल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)