Dance Video: नोरा फतेही के गाने 'डांस मेरी रानी' पर इस मां-बेटे की जोड़ी ने दिखाया धमाकेदार डांस, मूव्स देख एक्ट्रेस भी हो जाएंगी दीवानी
Dance Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) सुपरहिट साबित हुआ है. इस गाने पर एक मां-बेटे की जोड़ी ने जबरदस्त डांस किया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Mother Son Dance Video: एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. नोरा और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का गाना डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) हाल ही में रिलीज हुआ है और हर जगह छा गया है. इस गाने पर सोशल मीडिया पर डांस करते हुए कई लोग अपनी वीडियो शेयर कर रहे हैं. नोरा ने भी कई लोगों के डांस मेरी रानी गाने पर डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. अब नोरा के इस गाने पर मां-बेटे की जोड़ी ने डांस किया है. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में इस मां-बेटे की जोड़ी का जोश देखने लायक है.
वीडियो में बेटे के साथ मां भी शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. दोनों ही नोरा की तरह स्टेप टू स्टेप डांस करते नजर आ रहा हैं. ये वीडियो मां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में मां के डांस मूव्स देखकर कोई नहीं कह सकता है कि साथ में डांस करने वाला उनका बेटा है. उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना हो रहा है.
Trending Video: बंदर के सब्जी बेचने वाला वीडियो वायरल, लोग बोले- ऐसा सब्जीवाला सबको मिले
विदेशियों ने किया था डांस
हाल ही में गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके गाने डांस मेरी रानी पर दो विदेशी लड़के जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. वीडियो में वह सेम नोरा जैसे स्टेप करते नजर आ रहे थे. जिस तरह से वह बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहे थे उसे देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो विदेशी हैं. गुरु रंधावा ने खुद उनके डांस की तारीफ की थी. ये वीडियो हर कोई खूब शेयर कर रहा है.
डांस मेरी रानी गाने की बात करें तो ये गाना 1 महीने पहले ही रिलीज हुआ है और इसे अब तक 114 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हर पार्टी की शान बन गया है अब ये गाना. कोई भी फंक्शन ऐसा नहीं होता है कि जिसमें ये गाना ना बजे और लोग डांस ना करें.