अपने बच्चे को बचाने के लिए हंस ने किया आदमी पर हमला, खूब देखा जा रहा है ये Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी पर एक हंस को हमला करते हुए देखा गया है क्योंकि मां हंस को लगता है कि वो शख्स उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा रहा है.
Caring Mother Trending Video: अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ज्यादातर माता-पिता काफी प्रोटेक्टिव होते हैं और अपने बच्चों के प्रति प्रोटेक्शन की ये भावना जानवरों और पक्षियों में देखी जाती है. ऐसा ही कुछ एक हंस मां के साथ भी हुआ, जब उसके बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे शख्स पर, उसने ये सोचकर हमला कर दिया कि कहीं वो उसके बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि कैसे अपने बच्चे को बचाने के दौरान गुस्से में मम्मा हंस ने एक शख्स पर अपनी चोंच से हमला कर दिया. दरअसल ये शख्स हंस के बच्चे को बचाने की कोशिश करता हुआ वीडियो में नजर आता है जो वहीं झील के पास बने बाड़े में फंस जाता है. मम्मा हंस को उससे खतरा महसूस होता है तो वो उस शख्स पर हमला कर देती है. ये शख्स फिर भी उसके बच्चे को बचाता है और वापस पानी में उसकी मां के पास छोड़ देता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
वीडियो देखिए:
Man saves a baby swan while it’s mom is being a mama... God bless him! 💞pic.twitter.com/lTblUoKXwm
— The Figen (@TheFigen_) March 2, 2023
दिलचस्प है ये वीडियो
ये वीडियो देखकर आप भी इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे होंगे. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस आदमी की पक्षी के प्रति उदारता देख इसकी सराहना करते कमेंट बॉक्स में नजर आते हैं. ये वीडियो 2014 में कैप्चर किया गया था और ट्विटर पर इस दिलचस्प वीडियो को The Figen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. ये वीडियो यूजर्स के चेहरे पर स्माइल लाने में कामयाब हुआ है. यही वजह है कि ये पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल (VIral Video) हुआ है.
ये भी पढ़ें: Video: मां तो मां होती है...रोती हुई बेटी को खाना खिला रही दृष्टिहीन मां