Funny Video: मसाला पीसने के लिए मां ने किया मिक्सर चालू, चीख-चीखकर रोने लगा मासूम बच्चा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां मिक्सर ऑन करती है और उसका मासूम बेटा डर के मारे रोने लगता है.
![Funny Video: मसाला पीसने के लिए मां ने किया मिक्सर चालू, चीख-चीखकर रोने लगा मासूम बच्चा mother switch on mixer little kid starting crying video viral on social media Funny Video: मसाला पीसने के लिए मां ने किया मिक्सर चालू, चीख-चीखकर रोने लगा मासूम बच्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/a6e7cc7e1768313e0c1ba8844d1b1987_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Kid Video: इंटरनेट पर मजेदार वीडियोज़ के वायरल होने का सिलसिला जारी है. दिनभर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक फनी वीडियो देखने को मिलते हैं. फनी वीडियोज़ से इंटरनेट भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स ऐसे वीडियोज़ को देखकर अपना टाइम पास करते हैं. कई बार तो वीडियोज़ हैरानी वाली होते हैं तो कभी-कभी इतने फनी कि वीडियो देखते ही मज़ा आ जाता है.
मजेदार वीडियोज़ की बात होगी कि उसमें मासूम बच्चों के वीडियोज़ जरूर होंगे. छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने अपनी क्यूट हरकतों से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता हुआ है. बच्चों की मासूमियत ही है कि वीडियो इतने ज्यादा वायरल हो जाते हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो बच्चों की मासूमियत पर फिद ना हो जाए.
View this post on Instagram
मिक्सर चालू होते ही...
सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां रसोई में खाना बना रही है और मसाले को पीसने के लिए वो मिक्सर का इस्तेमाल करती है. इतने भी वहां उसका छोटा सा प्यारा सा बच्चा भी आ जाता है. बच्चे के आते ही मां मिक्सर ऑन करती है और उसकी आवाज से डरकर बच्चा उल्टे पांव हो लेता और रोने लगता है.
'मिक्सर है या भूत'
मिक्सर चालू होने के बाद जिस तरह से बच्चा रोता है ये उसकी मासूमियत को दिखाता है. इस वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rvcjinsta ने शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन भी बड़ा मजेदार है. कैप्शन में लिखा है, 'मिक्सर है या डरावना भूत.'
वायरल हुआ वीडियो
17 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.36 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसी के साथ लाखों ने वीडियो को देखा है. नेटिजन्स वीडियो को एक-दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. कई यूजर्स तो कमेंट बॉक्स में अपने दोस्तों को भी टैग कर रहे हैं. यूजर्स वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: स्केट बोर्ड करती लड़की ने अचानक भरी उड़ान! वीडियो देख लोग बोले- पापा की परी
ये भी पढ़ें- Vertigo Video ने घुमाया कुत्ते का दिमाग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)