Funny Video: सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं. अक्सर छोटे बच्चे ऐसी शैतानियां कर देते हैं, जिससे माता-पिता भी हैरान रह जाता हैं. हालांकि यह सब शैतानियां बाद में जाकर यादें बन जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे मां के बिना ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसे देखने के बाद मां भी हैरान रह गई. लोग इस वीडियो को काफी मजेदार बता रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे किचन में आटे के साथ खेल रहे हैं. बच्चे लापरवाह हैं और उन्हें किसी भी चीज की फ़िक्र नहीं है. वहीं, वे ऊपर से नीचे तक आटे से सने हुए हैं. उसके बाद उनकी मां वहां पहुंचती है और हैरान रह जाती है. यह सीन देखकर वो हंसने लगती है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @okewt_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आप भी देखें वीडियो.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद फनी वीडियो', एक और यूजर ने लिखा, 'हमारे घर भी ऐसा ही होता है', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बच्चों की शैतानियां कम नहीं होती हैं.'


ये भी पढ़ें-


Video: विदाई के समय चल गया गलत गाना, इमोशनल दुल्हन रीटेक लेने पर हुई मजबूर, फनी रिएक्शन वायरल