Trending News: दुनिया में मां (Mother) का रिश्ता ही ऐसा है जो अपने बच्चों को किसी भी मुसीबत से बचाने के लिए बड़ी से बड़ी परेशानियों से भिड़ने को तैयार दिखती है. हाल ही के दिनों में ऐसे तमाम वीडियो हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिले हैं, जिनमें एक मां की ममता की हिम्मत देखने को मिलती रही है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां की हिम्मत देख हर कोई कायल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वीडियो सामने आया है. जिसे अपने घोंसले में घुसे एक जहरीले सांप से अपने चूजों को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो में एक कठफोड़वा को एक पेड़ पर बने घोंसले से एक सांप को बाहर निकालते देखा जा रहा है. इस दौरान वह सांप कई बार उस कठफोड़वा पर हमला करते देखा जा रहा है.
सांप से भिड़ती दिखी कठफोड़वा मां
वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि दुनिया की सभी ताकते मिल कर भी एक मां के प्यार को कभी नहीं हरा सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि कठफोड़वा अपने घोंसले में घुसे सांप को निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. जिस दौरान सांप लगातार उस पर हमला कर रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल दिल को सहमा देने वाले वीडियो (Viral Video) को 20 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. वहीं 13 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को रीट्वीट करते नजर आ रहे हैं. हर कोई मां के इस बहादूरी भरे वीडियो को देख अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
फ्लाइट में बच्चे ने सबको बोला Hi..! क्यूट वीडियो हो गया वायरल