मोटरसाइकिल या बाइक चलाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है. कुछ लोगों को मोटरसाइकिल या बाइक चलाना पसंद तो बहुत होता है, लेकिन डर की वजह से वह बाइक राइडिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसे युवाओं को हम बाइक चलाने के कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर वे आसानी से सड़कों पर अपनी मोटरसाइकिल या बाइक से फर्राटा भर सकते हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो




  • सबसे पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार करें कि आप मोटरसाइकिल चला सकते हैं. एक बार दिमाग में इस बात को ठान लेंगे तो यकीन मानिए आप जरूर बाइक चला सकेंगे.

  • सही मोटरसाइकिल का चुनाव करना भी बेहद जरूरी है. अगर पर मोटरसाइकिल चलाना सीख रहे हैं तो जरूरी है कि आप छोटे डिस्पलेस्मेंट वाली हल्की मोटरसाइकिल पर नियंत्रण करना सीखें. जैसे कि 200 हार्सपावर की मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तो 100 हॉर्सपावर की मोटरसाइकिल से शुरूआत करें.

  • इनके साथ ही मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट, दस्ताने और जूते जरूर पहनें. जिन लोगों को बाइक चलानी आती है उनसे सुझाव लें साथ ही बाइक से संबंधित सारी जानकारी भी हासिल करें,जैसे कि ब्रेक कहां है, गियर कहां है, हैंडल बार आदि के बारे में सब कुछ समझ लें कि इनका कैसे इस्तेमाल करना है और शुरुआत में कितना करना है.

  • गियर वाली मोटरसाइकिल में आगे का ब्रेक दाहिनी और की हैंडल बार पर दिया जाता है और पीछे का ब्रेक दाहिने पैर के पास, क्लच हैंडल बार के बाई और होता है. इसका इस्तेमाल बाएं हाथ से किया जा सकता है. क्लच को दो उंगलियों के इस्तेमाल से दबाया जा सकता है. वहीं गियर शिफ्टर बाईं और होता है और पैरों की मदद से इसे इस्तेमाल किया जाता है. सामान्य शिफ्ट पैटर्न में 1 नीचे और बाकी गियर ऊपर होते हैं. कुछ मोटरसाइकिलों मे 4 गियर होते हैं लेकिन नई मोटरसाइकिलों में अब 5-6 गियर दिए जा रहे हैं.

  • इन सब को अच्छी तरह से समझ लेने के बाद अब मोटरसाइकिल को स्टैंड से निकालें,इस बात का ध्यान रखें कि गियर न्यूट्रल होना चाहिए. अब क्लच को खीचें और अपनी मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर दें. इसे पहले गियर में डालें और मोटरसाइकिल को चलाने के लिए जितनी पावर की जरूरत है उतना क्लच दबाएं और एक्सिलरेटर छोड़ें. पहली बार ऐसा करते समय धीरे-धीरे ही सब करें.


प्रैक्टिस जरूर करें


देखिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर मोटरसाइकिल चलना तो सीख चुके हैं. अब बस जरूरत है प्रैक्टिस की. जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ही मोटरसाइकिल चलाने में परिपक्व होते जाएंगे. एक दिन वह आएगा जब आप पूरे आत्मविश्वास के साथ भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर आसानी से अपनी मोटरसाइकिल दौड़ा सकेंगे.


ये भी पढ़ें


देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 36,470 नए केस, अबतक 119502 लोगों की मौत


Health Tips : वजन घटाने के लिए कौन सा नमक बेहतर है ? सफेद नमक या पिंक नमक, जानिए यहां