Watch: 9 सेकंड में दो बार हुआ लड़के का एक्सीडेंट, देखिए इस "Unlucky" लड़के का वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक लड़के का 9 सेकंड के अंदर ही दो-दो बार एक्सीडेंट (Two Accidents in 9 Seconds) हो जाता है.
Trending Funny Accident Video: सड़क पर चलती गाड़ी पर स्टंट (Bike Stunt) दिखाना आजकल आम बात होती जा रही है जबकि इसके नतीजे भयानक होते हैं और साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ता है. फिर भी कई युवा लड़के इस तरह के जानलेवा स्टंट करते हुए और उसी के वीडियो बनाते देखे जाते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई स्टंट वीडियो (Stunt Video) देखे का सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक दोपहिया वाहन (Two Wheeler) पर जा रहे हैं. जब उस पर सवार एक लड़के ने स्टंट करने की कोशिश की तभी अचानक वे एक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वाहन से गिरने के तुरंत बाद एक अन्य आते हुए वाहन से बचने की कोशिश करते तीनों को देखा जा सकता है. आप देखिए आगे क्या है.
वीडियो देखें:
How unlucky 👇👇👇 pic.twitter.com/YKaAWry690
— 24/7vids🎬🎭📽️ (@mrwhite321) August 18, 2022
9 सेकंड में लड़के का हुआ दूसरा एक्सीडेंट
वीडियो में आपने देखा कि मोटरसाइकिल से गिरने के बाद तीनों अन्य वाहनों की चपेट में आने से बचने के लिए उठते हैं और सड़क के किनारे भागने की कोशिश करते हैं. उनमें से दो किनारे पहुंच भी जाते हैं, लेकिन उनमें से एक युवक को दूसरी बाइक 9 सेकेंड के अंदर एक और टक्कर मार देती है.
आसमान से टपके खजूर पे अटके
इस वीडियो को देखकर एक ही हिंदी का एक मुहावरा दिमाग में तुरंत आता है कि "आसमान से टपका खजूर पे अटका" वीडियो में इस लड़के के साथ भी कुछ ऐसा हुआ. ये लड़का एक एक्सीडंट से पार पा नहीं पाता तबसे से उसका दूसरा एक्सीडेंट भी हो जाता है. यही वजह है कि इस स्टंट वीडियो (Stunt Video) को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस लड़के को अनलकी बता रहे हैं और बेचारा कहकर भी संबोधित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry