Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा वीडियो रेलवे लाइन (Railway Line) पर होने वाले हादसों और आत्महत्या (Suicide) की कोशिश कर रहे लोगों को बचा रहे जवानों के देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो दक्षिण मुंबई के भायखला स्टेशन (Byculla station) से सामने आया है, जिसमें एक महिला को रेलवे लाइन पर खड़े होकर लोकल ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा जा रहा है.


वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि एक महिला प्लेटफॉर्म से उतर कर रेलवे लाइन पर आगे बढ़कर मुंबई लोकल ट्रेन के सामने आ जाती है. जिसे देख प्लेटफॉर्म पर लोगों की चीख-पुकार मच जाती है. इसी बीच उस महिला को बचाने के लिए लोकल ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न भी बजाता है. 






आरपीएफ जवान ने बचाई जान


महिला के रेलवे लाइन से नहीं हटने पर लोकल ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन की स्पीड को कम करने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है और उसी दौरान एक आरपीएफ जवान और एक मोटरमैन तेजी से आकर उस महिला को रेलवे लाइन से हटाकर उसकी जान बचा लेता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्विटर यूजर मंथन के मेहता ने शेयर किया है. जिसे देख यूजर्स मोटरमैन और आरपीएफ के जवान की सराहना कर रहे हैं.


आत्महत्या की कोशिश नाकाम


वीडियो को ट्वीट करते हुए मेहता ने कैप्शन में बताया कि 'शनिवार को भायखला स्टेशन पर सेंट्रल रेलवे के मोटरमैन और आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता के कारण लोकल ट्रेन के सामने एक महिला की आत्महत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.'


बता दें कि बीते समय में भी कई लोगों को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन (Train) से टकराने से पहले ही कई आरपीएफ जवानों (RPF Personnel) ने बचाया है. हाल ही में बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के दो जवानों ने एक शख्स की जान बचाई थी. 


इसे भी पढ़ेंः
मिलिए भारत के 'चांद नबाव' से, रिपोर्टिंग के वक्त जब कैमरे के फ्रेम में घुसने लगे लोग...


Watch: ऊंची उठ रही समुद्री लहरों से खेलता नजर आया डॉगी, हैरत में डाल देगा सर्फिंग स्टाइल