Video: माउंट एवरेस्ट पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम... यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम लग गया है.
![Video: माउंट एवरेस्ट पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम... यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए ये वीडियो Mount Everest Viral video claims that there is a traffic jam on the world highest peak Mount Everest Video: माउंट एवरेस्ट पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम... यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/a5d5f0fb9be65025708b40be32bd8faa1716819294654855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या तो कोई नई बात है भी नहीं. आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं, लेकिन हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आपको हैरानी जरूर होगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम लग गया है. आपको भी यह बात थोड़ी अजीब लगेगी लेकिन वायरल वीडियो में किया जा रहा ये दावा कुछ ऐसा ही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
पर्वतारोहियों की लगी लंबी कतार
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की लंबी कतार लग गयी है और ब्रिटिश पर्वतारोही डेनियल पैटरसन और उनके नेपाली शेरपा पास्टेंजी शिखर से नीचे उतरते समय गिरती बर्फ की चपेट में आ गए थे. यह क्लिप राजन द्विवेदी ने 20 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
पोस्ट के मुताबिक माउंट एवरेस्ट पर जो पर्वतारोहियों की कतार लगी है, उसे यूजर्स ने ट्रैफिक जाम का नाम दिया है. द्विवेदी ने पोस्ट की गई क्लिप पर लिखा...एवरेस्ट कोई मज़ाक नहीं है और वास्तव में, विशेष रूप से काफी गंभीर चढ़ाई है. ठंडी हवा में मृत्यु क्षेत्र में पूरी रात के दौरान तीन खंड 1) खुम्बू हिमपात 2) सी3 से सी4 और 3) सी4 से शिखर तक!
दुनिया भर में लगभग 500 पर्वतारोही, शौकिया और अनुभवहीन लोग इसकी महिमा के लिए इसका प्रयास करते हैं. संभवतः 250-300 सफल होंगे, मेरा मानना है कि मई 1953 में पहली चढ़ाई के बाद से अब तक लगभग 7,000 लोग शिखर पर पहुंच चुके हैं. कई लोग शीतदंश, बर्फ में अंधापन और विभिन्न प्रकार की चोटों के साथ समाप्त हुए हैं, जिन्हें किसी भी डेटाबेस में नहीं गिना जाता है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को everester.raj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 18 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या सब एक ही दिन में चढ़ गए? एक और यूजर ने लिखा...यह दुनिया का सबसे महंगा शौक है, जिसमें जान और पैसा दोनों खर्च होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग सही सलामत घर लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: Video: रेमल तूफान से पहले बंगाल की खाड़ी पर दिखाई दिया खतरनाक बादलों का झुंड...देखें वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)