Trending Badrinath Video: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के रास्ते पर ग्लेशियर गिरने से यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई थी. वहीं दूसरी ओर गुरुवार शाम यानी 4 मई को बद्रीनाथ धाम जा रहे ढेरों श्रद्धालु भी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. ये घटना जोशीमठ से पहले हुई जहां एक बड़ा पहाड़ का बड़ा टुकड़ा अचानक गिरने लगा... घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


ट्विटर पर वायरल हो रहा ये खौफनाक वीडियो (Shocking Video) एनएच 58 का है जो बद्रीनाथ की ओर जाता है. यहां मौसम कारण होने की वजह से अक्सर छोटी-मोटी चट्टाने गिरने लगती हैं, मगर जो घटना हाल फिलहाल यहां हुई है उसे देख कोई भी दंग रह जायेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार हाइवे पर लगी हुई है, जबकि सामने से पहाड़ अचानक दरक कर गिर रहा है. अच्छी बात ये रही कि सभी वाहन थोड़ा पीछे थे, लेकिन अगर थोड़ा भी आगे होते तो वो इस भरी मलबे की चपेट में आ सकते थे और हो सकता है ये हादसा इतना भयंकर हो सकता था कि गाडियां अलकनंदा नदी में गिर जाती.


वीडियो देखिए:






हादसे का वीडियो वायरल है


बद्रीनाथ हाइवे पर हुए इस भयानक हादसे का वीडियो ऑनलाइन जमकर वायरल हो रहा है. जिसने भी ये भयंकर नजारा देखा उसका कलेजा कांप गया. इस घटना का वीडियो वहीं मौजूद किसी श्रद्धालु ने अपने मोबाइल से बना लिया था. मलबा हटाने के लिए हाईवे पर आवागमन रुका हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जो रास्ता साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: शादी में कंबल ओढ़ बाराती ने किया कमाल का फनी डांस