Watch: जब खुदा साथ हो तो मोड़ा जा सकता है मौत का रुख, यकीन दिलाने के लिए काफी है ये वीडियो
Viral Video: यह वीडियो पाकिस्तान की स्पैंटिक पहाड़ी के बेस कैंप का है, जहां कुछ पर्वतारोही चहलकदमी कर रहे हैं तभी यह घटना होती है
![Watch: जब खुदा साथ हो तो मोड़ा जा सकता है मौत का रुख, यकीन दिलाने के लिए काफी है ये वीडियो mountaineer narrowly escaped being hit by a stone rolling down the hill, watch video Watch: जब खुदा साथ हो तो मोड़ा जा सकता है मौत का रुख, यकीन दिलाने के लिए काफी है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/f0c36c466891a1cad3bc4e88073f4f7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: कहते हैं कि इंसान अपने कर्मों से अपना भाग्य बदल सकता है. यह बात सौ आने सच है, लेकिन जिंदगी में इंसान के साथ कुछ ऐसी भी घटनाएं घटती हैं, जिन पर उस इंसान का कोई बस नहीं होता. ऐसी ही घटनाएं हमें ईश्वर के अस्तित्व को मानने पर मजबूर कर देती हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाओं की बहुत सी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लगता है कि इस हादसे में किसी का बचना संभव ही नहीं था, लेकिन उस हादसे में किसी को खरोंच तक नहीं आती. ऐसी घटनाओं के बाद ही हमें यकीन होता है कि कोई ऐसी अदृश्य शक्ति है जो इस दुनिया को चला रही है. उदाहरण के तौर पर यह वीडियो आपके सामने है, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और यदि कहीं आप नास्तिक हैं तो आपको आज से ही ईश्वर में विश्वास होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Trending News: अचानक गायब हो गया 22 किलोमीटर लंबा आइलैंड, नहीं चल रहा कुछ अता पता
जब मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा पर्वतारोही
यह वीडियो पाकिस्तान का है, जहां कि स्पैंटिक (Spantik) पहाड़ी के बेस कैंप का है, जहां पर्वतारोहियों ने अपने तंबू गाड़ रखे हैं. तंबुओं के आस-पास दो पर्वतारोही चहलकदमी कर रहे हैं तभी एक भारी भरकम पत्थर पहाड़ी से लुढ़कर उनमें से एक पर्वतारोही के पास से गोली की रफ्तार से निकल जाता है. यह पत्थर इतना वजनी है कि अगर यह गलती से भी उस पर्वतारोही को लग जाता तो उसकी मौत निश्चित थी.
View this post on Instagram
वह पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बचता है. इस घटना का वीडियो बन रहे एक अन्य पर्वतारोही की इस दृश्य को देखने के बाद चीख निकल जाती है. वीडियो देखने के बाद आपको ईश्वर के अस्तित्व पर जरा भी शंका नहीं होगी. शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: शिकार के लिए पानी में उतर आया तेंदुआ, पानी के अंदर इस तरह किया हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)