Watch: चूहे ने किया कबूतर पर हमला, देखिए किसकी होगी जीत
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक चूहा, कबूतर पर हमला बोल देता है और उसको कार (Car) के नीचे घीटकर ले जाता है.
![Watch: चूहे ने किया कबूतर पर हमला, देखिए किसकी होगी जीत mouse attack on pigeon in New York city dramatic video viral on social media Watch: चूहे ने किया कबूतर पर हमला, देखिए किसकी होगी जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/a30feb3cf8b55ac08cac4bb70438668c1658745490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: चलती फिरती व्यस्त सड़कों पर आम तौर पर पक्षियों पर हमला करते चूहों को नहीं देखा जाता है. हालांकि, न्यूयॉर्क शहर (New York city) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक चूहे (mouse) को तब हिंसक रूप में देखा जा सकता है जब वो एक कबूतर (Pigeon) पर हमला कर रहा था.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन के समय जब आस पास लोगों की आवाजाही बनी हुई थी तब एक चूहे ने एक कबूतर को धरदाबोचा और उसको चारों खाने चित करने की कोशिश करने लगा. वीडियो में बाद में देखा जा सकता है कि चूहा कबूतर को घसीटता हुआ पास में खड़ी एक गाड़ी के नीचे ले जाता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिली मिलिजुली प्रतिक्रियां
इस वीडियो को देखकर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए. इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को 'WhatIsNewYork' द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो को अब तक 67.5k लाइक्स मिल चुके हैं.जहां यूजर्स ने इस वीडियो पर कई कॉमेंट किए हैं वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने ये वीडियो बनाने वाले (Videographer) की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उस कबूतर (Pigeon) को बचाया जा सकता था.
ये भी पढ़ें:
UP: तेज धारा के विपरीत दिशा में नदी पार करते टाइगर का वीडियो वायरल
Funny Dance Video: कुत्ते ने किया जबरदस्त टॉवेल डांस, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)