(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: शख्स ने माउस लगा कर मोबाइल की खराब डिस्प्ले पर भी कर लिया काम, ये जुगाड़ कर देगा हैरान
Viral Video: कैसे लड़के के हाथ में टूटा हुआ फोन दिखाया गया है,जब उससे पूछा जाता है कि वह इस खराब डिसप्ले वाले फोन को इस्तेमाल कैसे करता है, तो वो अपनी जेब से एक माउस निकाल कर फोन से कनेक्ट कर देता है.
Trending Video: दुनिया में टेलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है और ऐसे में भारत में तो टैलेंट और जुगाड़ तो भरे पड़े हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे दिख जाते हैं, जिनमें लोगों ने अपने टैलेंट का नजारा दुनिया को दिखाया है. इन्हें देखकर लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं कि ऐसा असल में संभव कैसे हुआ. लेकिन इसी को असल में टेलेंट कहा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने मोबाइल खराब होने पर इसे माउस की मदद से ऑपरेट करना शुरू कर दिया. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
फोन में लगा दिया माउस
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़के ने अपने मोबाइल का डिस्प्ले खराब होने पर उसे माउस से ऑपरेट करना शुरू कर दिया. आपने अक्सर देखा होगा कि फोन गिरने के बाद अक्सर स्क्रीन टूट जाया करती है, जिसे वापस उसी हालत में लाने के लिए या तो रिपेयर करवाना पड़ता है या फिर नई डलवानी पड़ती है. हालांकि डिसप्ले टूटने के बाद नई ही डलवानी होती है, जो कि काफी ज्यादा महंगी आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोन की स्क्रीन को बिना बदलवाए भी उसे काम में लिया जा सकता है?
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव है तो वायरल हो रहा यह वीडियो आपके लिए है. जी हां, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़के के हाथ में टूटा हुआ फोन दिखाया गया है, जब उससे पूछा जाता है कि वह इस खराब डिसप्ले वाले फोन को इस्तेमाल कैसे करता है, तो वो अपनी जेब से एक माउस निकाल कर फोन से कनेक्ट कर देता है. और हैरानी की बात तो ये है कि वो माउस फोन में काम भी कर जाता है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को daily_over_dose नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 4 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स, एक और यूजर ने लिखा...इस माउस से टाइप करके दिखा तब मानूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बेवकूफी है, सिर्फ कर्सर हिलाने से फोन कैसे चल सकता है.
यह भी पढ़ें: रायबरेली का 'मिथुन' बना पूरे देश के लिए 'चक्रवर्ती', राहुल की शेविंग बनाते ही ऐसे पलट गई किस्मत