UK MP Kiss News: ब्रिटेन की सांसद डेहेना डेविसन जो इस वक्त 28 साल की है वो अपने नए रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. डेहेना डेविसन इस समय काउंटी में मौजूद बिशप ऑकलैंड से सांसद है. डेहेना ने 2019 में चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस समय वो 49 साल के टोनी काय के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में है. आपको बता दें, डेहेना ने इससे पहले अपने से 35 साल बड़े जॉन फरहेम से शादी की थी. जिनसे उन्होंने 2019 में ही तलाक ले लिया था. टोनी काय के साथ रिलेशनशिप की खबर डेली स्टार की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई हैं.


रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई ब्रिटेन की सांसद
ब्रिटेन की एक सांसद डेहेना डेविसन एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. डेहेना डेविसन इस समय 49 साल के टोनी काय के साथ रिलेशनशिप में हैं जो कि मिडिल ईस्ट देशों के मामले के विशेषज्ञ हैं. टोनी काय पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों के पिता भी है. वो इजरायल के डिप्टी एम्बेसडर भी रह चुके हैं. दोनों एक दूसरे के साथ घूमते हुए भी नजर आते हैं और हाल ही में डेहेना एक ट्रेन स्टेशन पर टोनी काय को किस करती हुई भी दिखाई दी थी. आपको बता दें दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है. दोनों की मुलाकात भी 2019 में हुई थी. 






खुद को बायसेक्शुअल घोषित कर चुकी हैं डेहेना
पिछले साल अक्टूबर में सांसद ने खुद को बायसेक्शुअल घोषित कर दिया था. टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वो लड़कियों के साथ भी डेट पर जा चुकी हैं. पिछले साल मई में उन्होंने पार्लियामेंट ऑफिसियल्‍स को बताया था कि वो 35 साल के अहजाज चौधरी के साथ रिलेशनशिप में है. हालांकि 5 सप्ताह बाद ही उन्होंने रिलेशनशिप के खत्म होने का ऐलान कर दिया था.


ये भी पढ़ें:


Watch: शख्स ने शातिराना अंदाज में दुकान से की चोरी, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप


Trending: कंपनी ने ग्राहक को भेज दिया 235 लाख करोड़ रुपये का चेक, कस्टमर ने चेक शेयर कर मांगे पैसे