MP New Chief Minister Mohan Yadav Viral Video: विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लोग अब खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि इस वीडियो में वह तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. उनकी तलबारबाजी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वहीं, सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. उसके बाद यादव ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और तीनों पार्टी पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के. लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी मौजूद थीं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी उनके साथ राजभवन पहुँचे. एक तरफ जहां मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने अपना इस्तीफा सौंपा.
जानें कौन हैं मोहन यादव
बता दें कि मोहन यादव संघ से जुड़े रहे हैं और राजनीतिक करियर की शुरुआत ही एबीवीपी से की है. जबकि शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रहने के कारण उनके पास शासन का भी अनुभव है. दोनों हाथों से तलवार लहराने में माहिर मोहन यादव का उज्जैन में काफी दबदबा है. मंत्री के रूप में यादव ने 2021 में कॉलेजों में 'रामचरितमानस' को एक वैकल्पिक विषय बनाया और घोषणा की थी कि छात्रों को एक पौधा लगाने के बाद ही डिग्री दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
जब चप्पल से हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे लोग, वीडियो देख आप भी हंसने लगेंगे