Passengers Started Garba As Train Arrives Early: अक्सर आपने ट्रेन लेट होने पर लोगों को निराश होकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) को कोसते हुए सुना होगा. ऐसा बहुत ही कम ही हुआ होगा कि जब ट्रेन समय से पहले पहुंच गई हो. लेकिन इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. दरअसल रतलाम रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway Station) पर एक ट्रेन वक्त से पहले पहुंच गई जिसके बाद यहां बहुत ही दिलचस्प नजारा दिखा. लोग अचानक खुशी से झूम उठे और गरबा (Garba) करने लगे.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे स्टेशन पर कई यात्री गरबा करते नजर आ रहे हैं. रात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर कई लोग गरबा करते नजर आ रहे हैं. स्टेशन पर ट्रेन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो रतलाम रेलवे स्टेशन का है.


वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो यात्री करने लगे गरबा


यात्रियों ने गरबा करना तब शुरू किया जब बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन बुधवार की रात 10 बजकर 15 मिनट पर 20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन पर पहुंच गई. ट्रेन का रूकने का समय 10 मिनट है. जिसके बाद यात्रियों के एक समूह ने गरबा डांस करना शुरु कर दिया. इस वीडियो क्लिप को कू ऐप पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने साझा किया. उन्होंने लिखा,'' मजामा. हैप्पी जर्नी.''







रतलाम रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल


मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन (Ratlam Railway Station) का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग गाने पर गरबा (Garba) करते नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते रेलवे स्टेशन का नजारा बदल जाता है और कई लोग इस डांस में शामिल हो जाते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे


Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे