Watch: वेब सीरीज Atharva में दिखा एम. एस. धोनी का नया अवतार, तलवार से करेंगे राक्षसों का संहार
Viral Video: वेब सीरीज में धोनी का लुक उनके फेंस को खासा पसंद आ रहा है, इस वेब सीरीज का निर्माण धोनी इंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है
Watch Video: क्रिकेट कि पिच पर अपने बल्ले से जौहर दिखा चुके कैप्टन कूल एम.एस धोनी अब वेब सीरीज की दुनिया में कमाल दिखाने के तैयार हैं. धोनी ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर अपनी पहली वेब सीरीज का टीजर शेयर किया है. टीजर देखने के बाद ही आपको पता चल जाएगा कि एक्टिंग की दुनिया में भी लंबी रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं. उनकी पहली वेब सीरीज का नाम है अथर्व द ओरिजिन. टीजर में धोनी लंबे-लंबे बालों के साथ हाथ में तलवार लिए राक्षसों का नरसंहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अब राक्षसों का संहार करते नजर आएंगे कैप्टन कूल
इस वेब सीरीज के टीजर को शेयर करते हुए धोनी ने इसके कैप्शन में लिखा- 'अपने नए अवतार अथर्व के बारे में जानकारी देते हुए बहुत खुश हूं.' धोनी के टीजर ने जारी होते ही तलहका मचा दिया है. उनके फैंस धोनी का यह अवतार खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि धोनी की इस वेब सीरीज को थमिलमनी ने लिखा है, जबकि आदिकलराज और अशोक मनोज ने इसे प्रोड्यूज किया है. बता दें कि धोनी की पत्नी साक्षी ने पिछले साल ही इस ग्राफिक नॉवेल का ऐलान कर दिया था. बता दें धोनी ने जैसे ही फेसबुक पर इसका टीजर जारी किया उसके बाद से ट्विटर पर हैशटैग #AtharvaTheOrigin से यह ट्रेंड करने लगा.
यह भी पढ़ें: Watch: दुल्हन को देख सीटियां मारने लगा दूल्हा, तो दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस
फेंस को पंसद आ रहा धोनी का ये अवतार
उनके फेंस को धोनी का यह अवतार खासा पसंद आ रहा है. यह वेब सीरीज पौराणिक कथाओं और विज्ञान का मिश्रण है. इस वेब सीरीज का निर्माण धोनी इंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है, जिसे धोनी की पत्नी ने 2019 में स्थापित किया था. इससे पहले साल 2016 में आई धोनी की बायोपिक- एमएस धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा धोनी विज्ञापनों की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Watch: बच्ची ने की पटाखों की आवाज से डरे डॉगी की मदद, अपने से बड़ों को दिया इंसानियत का मैसेज