MS Dhoni Viral Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में धोनी का इंटरव्यू वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. वहीं, अब धोनी अब कुछ ऐसा कर गए हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, एमएस धोनी उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रिश्तेदार से खूब सारी बातें की और उनसे बातें की. एमएस की ये बात लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं, धोनी के फैंस भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. वहां अपने रिश्तेदार से बातचीत करते हैं. इसके बाद वह महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद महिला भी उन्हें गले से लग देती है. वायरल हो रहे इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'माही का ये अंदाज ही उसे खास बनाता है' एक और यूजर ने लिखा, 'धोनी ने दिल जीत लिया.'






 


आईपीएल 2024 भी खेल सकते हैं माही


बता दें कि आईपीएल 2023 में धोनी की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए छोटी-छोटी फिनिशिंग पारियां खेली थीं. चेन्नई के कप्तान ने 16 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 34.67 की औसत और 185.71 के शानदार स्ट्राइक रेट से 104 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 3 चौके निकले थे. 


ये भी पढ़ें-


'रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 46 होना चाहिए था, बताओ क्यों? पूर्व IPS के सवाल पर लोगों ने दिया मजेदार जवाब