Amazing Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. जो यूजर्स के दिलों पर छा जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें एक मुंबई पुलिसकर्मी के नेक काम को देख लाखों यूजर्स ने उन्हें सलाम किया है. एक ओर जहां अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिसके कारण पुलिस महकमा सवालों के घेरे में आता है. वहीं यह तस्वीर पुलिस के नेक छवी यूजर्स के सामने ला रही है.
वायरल हो रही तस्वीर में हम मुंबई के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देख सकते हैं. जो की वर्दी पहने अपनी ड्यूटी पर तैनात है. इस दौरान वह फ्लाईओवर के ठीक नीचे सड़क पर रेत फैलाते देखा जा रहा है. जिसका कारण जान हर कोई दंग रह गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई में बारिश के बाद सड़कें अक्सर फिसलन भरी हो जाती हैं, जो अक्सर एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती हैं. ऐसे में हादसों को रोकने के उद्देश्य से सड़क पर रेत फैला रहे पुलिसकर्मी और उसके निस्वार्थ कार्य ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
सड़क पर रेत छिड़क रहा पुलिसकर्मी
तस्वीर को ट्विटर पर वैभव परमार ने अपनी प्रोफाइल से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में मुंबई के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को फ्लाईओवर के ठीक नीचे सड़क पर रेत फैलाते देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि जब कई मोटर साइकिल सवार बारिश के बाद सड़क पर फिसलन की वजह से गिर पड़े तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वहीं फायर ब्रिगेड के आने में देरी होने पर वह खुद ही सड़क पर रेत फैलाते नजर आया.
यूजर्स ने की पुलिसकर्मी की सराहना
तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हजालों के तादाद में यूजर्स पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 12 सौ से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी के किए गए नेक काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने लिखा कि शहरों को रहने के लिए अच्छी जगह बनाए रखने में ऐसे पुलिस वालों का अहम योगदान है.
यह भी पढ़ेंः सड़क किनारे बैठकर पानी पी रहा था टाइगर, नेशनल हाईवे पर लग गया जाम... देखें वीडियो