Trending Video: मुंबई और बारिश, अगर जन्नत और जहन्नम एक साथ देखने हों तो बारिश के मौसम में मुंबई चले जाइए. वहां भरा हुआ बाढ़ का पानी और बर्बाद होते लोगों के लिए यह सब जहन्नम से कम नहीं है. ऐसे में एक विदेशी महिला का रिएक्शन हैरान कर देने वाला है. इस समय मुंबई में बारिश से बाढ़ के हालात हो रहे हैं. इन सब में मुंबई के एक उबर ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल को देखकर ऑस्ट्रेलियाई महिला हैरान रह गई और बोली की इंडिया वालों से ज्यादा कूल और कोई नहीं है.


बाढ़ में सरपट दौड़ाई कार


वायरल वीडियो में महिला बता रही है कि अभी रात के तीन बज रहे थे और मुझे वक्त पर एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन यहां हर जगह पानी भरा हुआ था और बाढ़ के हालात थे. लेकिन मेरा उबर वाला ड्राइवर बोल रहा था कि कोई बात नहीं. इसके बाद महिला उस घटना का वीडियो बताती है जिस घटना की वह बात कर रही है. वीडियो में उबर ड्राइवर बाढ़ के पानी में कार को नागिन बनाता दिख रहा है. वह कार ऐसे भगा रहा है जैसे कार के पीछे उसकी जान के दुश्मन पड़े हों. पानी उछालते हुए कार सरपट दौड़े जा रही है और महिला इन सब को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रही है. ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल देख कर विदेशी महिला भी हैरान रह गई.


देखें वीडियो






इंडिया वालों से कूल कोई नहीं


मुंबई के ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल देखकर महिला अपने आप को तारीफ करने से नहीं रोक पाई, उसने कहा कि भारत के लोग सबसे ज्यादा कूल होते हैं, इनका कोई जवाब नहीं है. मैं बाढ़ में फंसी यह उम्मीद कर रही थी कि मेरी फ्लाइट मिस हो जाएगी, लेकिन मेरे उबर ड्राइवर ने कहा कि आप चिंता मत करो, और उसने मुझे समय से पहले पहुंचा दिया. मुझे दुख है कि मैं मुंबई से जा रही हूं, लेकिन जल्द ही वापस लौटूंगी.


ड्राइवर चला रहा था राम भरोसे


बाढ़ में कार चलाते ड्राइवर को देखकर लग रहा है कि वह खुद भगवान भरोसे कार चला रहा है. उसे इससे कोई मतलब नहीं है कि पानी के नीचे कोई गहरा गड्ढा हो सकता है, जिसमें अगर कार चली गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बस ड्राइवर साहब को विदेशी महिला के सामने रोला जमाना था इसलिए कार को टॉप गियर में दौड़ा दिया.


यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को Bree Steele नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 लाख 45 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहन जी ड्राइवर ने आपकी जान को मुसीबत में डाला है. एक और यूजर ने लिखा...यह भारत है, यहां एक से एक हैवी ड्राइवर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह सुरक्षित नहीं था, लेकिन भारतीय चिल हैं.


यह भी पढ़ें: अब कभी खड़ा नहीं हो पाएगा! कॉलेज में स्टंट दिखा रहे लड़के के साथ हुआ कुछ ऐसा कि कांप जाएंगे आप