बच्चे के 10th में आए 35 पर्सेंट मार्क्स, खुशी से झूम उठे माता-पिता, कहा- बेटे ने की थी कड़ी मेहनत- Video
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद एक परिवार ने जब अपने बेटे का रिजल्ट चेक किया तो वो खुशी से उछल पड़ा. क्योंकि बेटे के 35 प्रतिशत अंक आए थे. उसने सभी सब्जेक्ट्स में 35 नंबर हासिल किए थे.
बच्चों के रिजल्ट को लेकर सबसे ज्यादा परेशान माता-पिता होते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि उनके बच्चे ने एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर किए होंगे. आजकल हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे के मार्क्स 90 प्रतिशत से ज्यादा आएं. इससे कम आते हैं तो बच्चों को मेहनत न करने के लिए काफी ताने सुनने पड़ते हैं. हालांकि कुछ ऐसे पैरेंट्स भी होते हैं, जो बच्चों के कम मार्क्स आने पर भी मिठाइयां बंटवाते हैं और खुशी से झूम उठते हैं कि उनका बच्चा पास हो गया है. ऐसा ही एक मामला मुंबई में देखने को मिला है.
दरअसल महाराष्ट्र में हाल ही में एसएससी बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा हुई है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद एक परिवार ने जब अपने बेटे का रिजल्ट चेक किया तो वो खुशी से उछल पड़ा. क्योंकि बेटे के 35 प्रतिशत अंक आए थे. उसने सभी सब्जेक्ट्स में 35 नंबर हासिल किए थे. आमतौर पर इतने कम नंबर देखने के बाद कई माता-पिता अपने बच्चों को ताने देने लगते हैं और उन्हें डांटने लगते हैं. यहां तक कि किसी से उनके नंबर्स बताने में भी शर्माते हैं. लेकिन इस परिवार ने बच्चे के कम नंबर आने के बावजूद धूमधाम से खुशियां मनाईं.
एग्जाम में आए 35 प्रतिशत
ठाणे के रहने वाले विशाल अशोक कराड ने मराठी मीडियम से 10वीं क्लास की पढ़ाई की थी. इस एग्जाम में वह 35 पर्सेंट मार्क्स लेकर आए हैं. विशाल के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. जबकि मां घरेलू कामगार हैं. दोनों अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
माता-पिता के उत्साह की हो रहीं तारीफें
विशाल के पिता ने मुंबई के चैनल से बात करते हुए बताया कि कई पैरेंट्स अपने बच्चे के अच्छे मार्क्स आने की खुशी में जोरो-शोरों से जश्न मना रहे होंगे. लेकिन हमारे बेटे विशाल द्वारा लाए गए 35 प्रतिशत मार्क्स हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. क्योंकि उसने एसएससी का एग्जाम पास किया है. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, 'छोटी-छोटी चीजों में खुशियां. एसएससी पास करने वाला वो परिवार का पहला सदस्य होंगे. यह परिवार के लिए बहुत गर्व का पल है.' सोशल मीडिया पर माता-पिता के उत्साह की जमकर तारीफें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: मेट्रो में चारों तरफ खड़े थे लोग... बीच में ऐसे डांस करने लगी लड़की! वीडियो देख दंग रह गए लोग