Trending: मुंबई की भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) ने जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मुंबई की बारिश ने ट्विटर पर मीम्स और जोक्स (Twitter Memes & Jokes) की बाढ़ ला दी है. ट्विटर पर कुछ यूजर्स बारिश के बीच ऑफिस जाने को लेकर चिंतित दिखे जबकि अन्य यूजर्स ने विश किया कि वे अपने घरों या कार्यालयों के बाहर पानी से भरी सड़कों में डूबें नहीं.  कुछ यूजर्स ने मुंबई की बारिश को बेरहम करार दिया है.


महाराष्ट्र की राजधानी में कुछ दिनों के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ने से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि 16 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे भारी बारिश शुरू हुई थी जिसकी वजह से धीरे धीरे सड़कें पानी में जलमग्न हो गईं. कई यूजर्स ने इसके बाद अपनी परेशानी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और सड़क पर जमा हो रहे 'कीचड़' के बारे में शिकायत की.


देखिए कुछ ट्रेंडिंग मीम्स और ट्वीट्स:


 






























इस बीच महाराष्ट्र में मुंबई और ठाणे ऑरेंज अलर्ट पर हैं, जबकि पालघर, रायगढ़, नासिक और पुणे अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के कारण रेड अलर्ट पर हैं. आईएमडी (IMD) की ओर से मछुआरों को चेतावनी भी जारी की गई है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों में बारिश (Mumbai Rain) की रफ्तार कम हो गई थी जब शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. हालांकि 16 अगस्त से बारिश में आई तेजी ने शहर के मौसम के साथ ही साथ सड़कों का मिजाज भी बदल दिया है जिसके चलते आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:


New Delhi: छोटी बच्ची की बड़ी उपलब्धि, 3 साल की उम्र में सबसे तेज़ Cubes हल कर बनाया रिकॉर्ड


Funny Video: गाय के सामने आदमी कर रहा था 'मार डाला' गाने पर डांस, देखिए फिर क्या हुआ आगे